सीकर. प्रदेश में भर्ती परीक्षाओं में नकल व कानून व्यवस्था सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर भाजपा ने गुरुवार को जिलेभर में राज्य सरकार के खिलाफ हल्ला बोल प्रदर्शन किया। इस दौरान भाजपाइयों ने जिले के सभी उपखंड मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन किया। राज्यपाल के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा। शहर में प्रदर्शन कलेक्ट्रेट के सामने हुआ। जहां जिलाध्यक्ष इंद्रा चौधरी की अगुआई में कार्यकर्ता एसके स्कूल से रैली के रूप में नारे लगाते हुए पहुंचे। यहां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का पुतला जलाकर धरना दिया गया। जिसे संबोधित करते हुए भाजपा नेताओं ने राज्य सरकार पर निशाना साधा। काफी देर धरना- प्रदर्शन के बाद प्रतिनिधी मंडल ने एडीएम धारासिंह मीणा को ज्ञापन सौंपा। जिसमें रीट परीक्षा की सीबीआई जांच करवाने, प्रदेश में कानून व्यवस्था दुरुस्त करने, बिजली की दरों में कटौती करने व पेट्रोल- डीजल का वैट कम करने सरीखी मांग रखी। जो पूरी नहीं होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी भी दी। इस दौरान पूर्व विधायक गोरधन वर्मा, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष अनिता शर्मा, नगर परिषद नेता प्रतिपक्ष अशोक चौधरी, राजकुमार शर्मा सहित कई भाजपाई मौजूद रहे।
कांग्रेस सरकार ने खोला घोटाले का बाजार: सांसद सुमेधानंदसांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती की अगुआई में भाजपाइयों ने खंडेला में रैली निकालकर प्रदर्शन किया। जहां सभा में सांसद ने सरकार को घोटाले का बाजार खोलने वाला बताया। उन्होंने कहा कि रीट के बाद पटवारी व आरएएस परीक्षा में घोटाला ये साबित करता है कि राज्य सरकार ने घोटाले का बाजार खोल दिया है। बिजली के मुद्दे पर कहा कि केंद्र सरकार ने गांव- ढाणी तक पोल लगाकर बिजली पहुंचाई लेकिन राज्य सरकार ने उसकी दरें बढ़ा दी। इसी तरह सीकर प्रदर्शन में जिलाध्यक्ष इंद्रा चौधरी ने राज्य सरकार को वादा व आमजन खिलाफ बताया। उन्होंने कहा कि चुनाव के समय किया गया कोई वादा मुख्यमंत्री गहलोत ने नहीं निभाया।स्थाई गृहमंत्री नहीं होने पर कानून व्यवस्था भी बद्तर होती जा रही है। डेंगू के प्रकोप के बीच चिकित्सा मंत्री का ध्यान गुजरात में है और प्रभारी मंत्री जिले को आकर संभालते नहीं।
पूर्व विधायक की अगुआई में प्रदर्शन श्रीमाधोपुर में पूर्व विधायक झाबर सिंह खर्रा की अगुआई में भाजपाइयों ने सरकार के खिलाफ आक्रोश जताया। यहां कार्यकर्ताओं ने उपखंड अधिकारी कार्यालय के बाहर ही राज्यपाल के नाम ज्ञापन चस्पा कर दिया। खर्रा का कहना था कि चुनाव से पहले राहुल गांधी सहित कांग्रेस नेताओं ने लंबे चौड़े वादे किए थे। जिनमें से एक पर भी अमल नहीं किया।
भाजपा ने किया हल्ला बोल प्रदर्शन, सांसद ने कहा- राज्य सरकार ने खोला घोटालों का बाजार
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -