- Advertisement -
HomeNewsभाजपा नेता सिंधिया बोले – टाइगर जिंदा है, इसपर अब आई है...

भाजपा नेता सिंधिया बोले – टाइगर जिंदा है, इसपर अब आई है मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की प्रतिक्रिया

- Advertisement -

मध्यप्रदेश में कैबिनेट विस्तार के बाद सिंधिया ने कहा था, ‘टाइगर अभी जिंदा है.’ मध्य प्रदेश में 2 जून को शिवराज सिंह चौहान सरकार का कैबिनेट विस्तार हुआ.

बीजेपी सांसद बन चुके ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ कांग्रेस छोड़ने वाले कई विधायकों को शिवराज सरकार में जगह मिली. इसके बाद सिंधिया का बयान आया कि ‘टाइगर अभी जिंदा है’. अब इस बयान पर पूर्व सीएम कमलनाथ ने प्रतिक्रिया दी है.

रतलाम जिले में एक कार्यक्रम के दौरान कमलनाथ ने सिंधिया के इस बयान पर कहा, कौन सा टाइगर जिंदा है, कागज का या सर्कस का? कुछ लोग कहते हैं कि वो टाइगर हैं. मैं तो टाइगर भी नहीं हूं, लेकिन मैं एक कागज का टाइगर भी नहीं हूं. अब राज्य के लोग तय करेंगे कि कौन क्या है. कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधते हुए कहा कि मैं न तो महाराजा हूं और न ही मामा.
इसके अलावा कमलनाथ ने पीएम मोदी का नाम लिए बिना कहा, मैंने तो चाय भी नहीं बेची है. मैं सिर्फ कमलनाथ हूं. राजघराने से ताल्लुक रखने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया को ‘महाराजा’ भी कहा जाता है और शिवराज को ‘मामा’ नाम से पुकारा जाता है. शिवराज चौहान जहां भी जाते हैं, बड़े-बड़े ऐलान करते हैं. वो कहते हैं कि हमने इतने मजदूरों को पैसा दिया लेकिन लॉकडाउन के समय हमने देखा कि मजदूर इधर-उधर घूम रहे थे. उनमें से किसी को पैसा नहीं मिला.
इससे पहले ‘टाइगर अभी जिंदा है’ वाले बयान पर दिग्विजय सिंह ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को जवाब दिया था. इसके लिए उन्होंने सिंधिया के माधवराव का सहारा लिया था. साथ ही कहा था कि एक जंगल में दो शेर नहीं रह सकते हैं. राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को जवाब देते हुए, दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया था कि जब शिकार प्रतिबंधित नहीं था, तब मैं और श्रीमंत माधवराव सिंधिया जी शेर का शिकार किया करते थे. इंदिरा जी के वाइल्डलाइफ कंजर्वेशन एक्ट लाने के बाद से मैं अब सिर्फ शेर को कैमरे में उतारता हूं.
आपको बता दे कि मंत्रिमंडल विस्तार के तहत नए मंत्री बनने वाले दस जनप्रतिनिधियों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं. सबसे ज्यादा 20 मामले प्रद्युम्न सिंह तोमर पर हैं. तोमर के बाद सर्वाधिक पांच प्रकरण दिमनी विधायक गिर्राज दंडोतिया पर हैं. यह खुलासा गुुरुवार को जारी एडीआर की रिपोर्ट में हुआ है. 18 मंत्रियों पर कोई मामला नहीं है. जिन मंत्रियों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं उनमें शुजालपुर के इंदर सिंह परमार पर दो प्रकरण हैं और शेष मंत्रियों पर एक-एक मामला दर्ज है.
जिन मंत्रियों पर केवल एक प्रकरण है उनमें एदल सिंह कंसाना, सुरेश धाकड़, ओमप्रकाश सकलेचा, मोहन यादव, इमरती देवी, रामखेलावन पटेल और ऊषा ठाकुर शामिल हैं. पांच मंत्रियों पर गंभीर आपराधिक मामले हैं. मंत्रिमंडल में चार मंत्री 12वीं पास भी हैं. इनमें भाजपा में शामिल हुई इमरती देवी, प्रद्युम्न सिंह तोमर, भारत सिंह कुशवाह और महेंद्र सिसोदिया शामिल हैं. बृजेंद्र सिंह यादव पांचवीं और एदल सिंह कंसाना आठवीं पास हैं. अटेर के अरविंद सिंह भदौरिया और उज्जैन के मोहन यादव पीएचडी हैं. नौ मंत्री पोस्ट ग्रेजुएट हैं. दो मंत्री साक्षर हैं, जिनमें सुरेश धाकड़ व प्रेम सिंह हैं.
नए मंत्रियों में 24 मंत्री करोड़पति हैं. सबसे ज्यादा 46 करोड़ रुपए की संपत्ति खुरई विधायक भूपेंद्र सिंह की है. उनके बाद सर्वाधिक संपत्ति 31 करोड़ रुपए की मोहन यादव की है. चार मंत्री लखपति हैं.

The post भाजपा नेता सिंधिया बोले – टाइगर जिंदा है, इसपर अब आई है मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की प्रतिक्रिया appeared first on THOUGHT OF NATION.

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -