- Advertisement -
HomeNewsAajkal Bharatआरएसएस को अंग्रेजों का मुखबिर कहने पर भड़की भाजपा, कटारिया बोले-शब्द वापस...

आरएसएस को अंग्रेजों का मुखबिर कहने पर भड़की भाजपा, कटारिया बोले-शब्द वापस लेकर माफी मांगो, वैल में भाजपा के हंगामे के बाद कार्यवाही स्थगित

- Advertisement -

Aajkal Rajasthan/जयपुर.राजस्थान विधानसभा में मंगलवार शाम अचानक ऐसा नाटकीय घटनाक्रम घटा कि वरिष्ठ से लेकर नए सभी विधायकों ने भाषाई मर्यादा तोड़ डाली।

कांग्रेस के खाजूवाला से विधायक गोविंदराम मेघवाल ने राज्यपाल के अभिभाषण पर बोलते हुए अचानक राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की तरफ रुख कर दिया।

बोल पड़े- ये बीजेपी वाले कहते हैं आरएसएस ये हैं वो है..। आरएसएस तो अंग्रेजों का मुखबिरी करता था। देश के जासूस हैं। इस पर संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल बोले- सही कहा। यह तो ऐतिहासिक तथ्य है। इसमें कुछ झूठ नहीं।

यह सुनते ही नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया तमतमा गए। बीजेपी विधायक वैल में सभापति की कुर्सी की तरफ भागे।विपक्ष ने कहा- क्या जानते हो आरएसएस के बारे मेंकटारिया-राजेंद्र राठौड़ अशोक लाहोटी आदि ने धारीवाल को ललकारते हुए कहा- किसके बारे में बोल रहे हो। हिम्मत कैसे हुई यह बोलने की। क्या जानते हो आरएसएस के बारे में? और हंगामा हो गया।

मात्र 10 सैकंड में सदन का माहौल ऐसा हो गया जैसे विधायक मंत्री आपस में हाथापाई पर उतरने वाले हैं। 10 मिनट में माजरा ऐसा हो गया कि हंगामा, गाली-गलौज, नारे, धमकी के अलावा कुछ नहीं सुनाई दे रहा था।

कटारिया शब्द वापस लेने और माफी मांगने की बात कर रहे थे। भारी तनातनी का आलम देख सभापति राजेंद्र पारीक सदन की कार्यवाही 46 मिनट पहले ही 5.14 बजे स्थगित कर दी।

हुआ यूं कि कांग्रेस के गोविंद मेघवाल की आरएसएस पर टिप्पणी का धारीवाल ने समर्थन कर दिया। इससे बीजेपी को हमले का मौका मिल गया।

कटारिया ने कहा- तुम जब पैदा नहीं हुए थे, तब से यह संगठन है कटारिया ने मंत्री धारीवाल तो चार बार तुम कह कर ललकारा। कहा- तुम जब पैदा भी नहीं हुए थे, तब यह संगठन देश भर में काम कर रहा था। धारीवाल ने भी कहा- आपसे 2 साल पहले पैदा हुआ हूं। बातें करते हो।

गोविंदराम भारी हंगामे में आरएसएस पर अनर्गल बोलते ही रहे और भाजपा वैल में आ गई। बीच बीच में परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास सहित कुछ मंत्रियों ने कुछ बोला तो भाजपा का पारा बढ़ गया।इस पर तूं-तूं मैं-मैं की भाषा के बीच …. गुंडागर्दी नहीं चलेगी जैसे नारे चले। दोनों पक्षों की तरफ से बाहें चढ़ाई गई और आंखें दिखाने से लेकर धमकाने तक के सभी स्वांग रचे गए। बेकाबू सदन पर सभापति ने अचानक स्थगन की घोषणा कर शांत कर दिया।

BJP angry over calling RSS as British informer, Kataria apologize by withdrawing words, proceedings adjourned after BJP uproar in Vail

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -