- Advertisement -
HomeNewsBisalpur Dam Live: बीसलपुर बांध के खोले 2 गेट पहले की पूजा...

Bisalpur Dam Live: बीसलपुर बांध के खोले 2 गेट पहले की पूजा अर्चना, प्रशासन ने 54 गांवों में जारी किया अलर्ट

- Advertisement -

जयपुर। Bisalpur Dam Gets Open Today 19 august: जयपुर सहित अजमेर, टोंक की प्यास बुझाने वाला बीसलपुर बांध तीन साल बाद लबालब हो गया है। सोमवार को पांच बजे डेम के दो गेट खोले गए। प्रशासन ने 54 गांवों में अलर्ट जारी कर दिया है। बांध के चार बजे गेट खोले जाने थे लेकिन जिला कलेक्टर देरी से पहुंचने की वजह से पांच बजे गेट खोले गए।
इससे पहले बांध के कंट्रोल रूम पर पूजा अर्चना की गई इसके बाद डेम के 9 और 10 नंबर के गेट खोले गए। बांध से पानी की निकासी को लेकर बीसलपुर बांध परियोजना की ओर से देवली ,टोडारायसिंह व टोंक उपखंड प्रशासन को सूचना दे दी गई है।
प्रसाशन की ओर से बांध के गेट खोलने से पहले सायरन बजाया गया। सायरन की आवाज बांध से करीब 5 किमी से अधिक दूरी तक बनास में सुनाई देती है। जिससे बनास नदी के अंदर कार्य कर रहे लोगों सहित मवेशी नदी से दूर हट सके।
बीसलपुर बांध के कंट्रोल रूम के अनुसार बांध का गेज सोमवार सुबह 10 बजे तक 315.41 आरएल मीटर दर्ज किया गया है जिसमें 38.070 टीएमसी पानी का भराव हो चुका है। बांध के कुल जलभराव 315.50 आरएल मीटर में महज 9 सेमी पानी की आवक बाकी रह गई है।
गौरतलब है कि पहली बार बांध के गेट 2004 में खोले गए थे। इसके बाद 2010, 2014 और 2016 में बांध के गेट खोले गए थे। फिर इस बार सोमवार को डेम के दो गेट खोले गए है।
वर्ष 2016 में जब बांध छलका तो उस समय बांध के 18 में से 16 गेट खोलकर पानी की निकासी चंबल में की गई थी। वहीं इस बार बांध फिर से छलका है। लेकिन पानी की धीमी गति से हो रही आवक और जयपुर, अजमेर, टोंक और दौसा जिलों को रूटीन पेयजल आपूर्ति में डेम का जलस्तर तीन सेंटीमीटर तक कम भी हो रहा है।
इस तरह बढ़ा जलस्तरबांध एक बजे315.47 आरएल मीटरत्रिवेणी 2.40 मीटर38.351टीएमसी पानी भरा
बांध 11 बजे 315.42 आरएल मीटरटीएमसी मे 38.141त्रिवेणी 2.40 मीटर
बांध 9 बजे 315.40 आरएल मीटरटीएमसी मे 38 त्रिवेणी 2.40 मीटर

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -