- Advertisement -
HomeNewsबाबा रामदेव मंदिर मेला स्थल होगा प्लास्टिक मुक्त

बाबा रामदेव मंदिर मेला स्थल होगा प्लास्टिक मुक्त

- Advertisement -

जोधपुर. शहर के मसूरिया स्थित बाबा रामदेव मंदिर में भरने वाले मेले की तैयारियों का जायजा लेने के लिए महापौर घनश्याम ओझा और निगम आयुक्त सुरेश कुमार ओला ने मंगलवार को निगम अधिकारियों के साथ मेला स्थल का जायजा लिया। निगम अधिकारियों ने मेला स्थल पर स्वच्छता पर विशेष फोकस रखने को कहा है। साथ ही लोगों से प्लास्टिक कप, गिलासे व अन्य पॉलीथिन से बने उत्पादों का उपयोग नहीं करने की अपील की है।
अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। महापौर घनश्याम ओझा ने बताया कि प्रतिवर्ष भादवे महीने में भरने वाले बाबा रामदेव मेले में लाखों श्रद्धालु आते हैं और सभी जातरू बाबा रामदेव के गुरु बालीनाथ की समाधि के दर्शन करने के बाद रामदेवरा जाते हैं। आयुक्त सुरेश कुमार ओला ने बताया कि मुख्य सफाई निरीक्षक को मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्रों में राउंड द क्लॉक सफाई करवाने और जगह-जगह डस्टबिन रखने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही मेले में आने वाले यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए मंदिर परिसर के आसपास की सभी सडक़ों के पेच वर्क पूरे करने, रोड लाइट व्यवस्था को सुचारु रखने और प्रतिदिन इसकी मॉनिटरिंग की जाएगी। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए भंडारे का आयोजन करने वाले दानदाताओं से भी अपील की है कि वह आस-पास साफ सफाई रखें। इस दौरान पार्षद भंवर प्रजापति, सीएसआई रमेश गिरी, मंदिर कमेटी के अध्य्क्ष नरेंद्र चौहान, उपाध्यक्ष शिवजी दहिया, सचिव मफतलाल राखेचा, कोषाध्यक्ष पुरषोत्तम राखेचा उपस्थित थे।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -