- Advertisement -
HomeNewsऑटो ड्राइवर मोहसिन ने खींचकर बचाई जान

ऑटो ड्राइवर मोहसिन ने खींचकर बचाई जान

- Advertisement -

हिन्दू धर्म में कहा जाता है कि एक इंसान को कई जन्मों बाद इंसान का जन्म मिलता है. अगर हमें इंसान का जन्म मिला है तो हम बहुत ही खुशनसीब है. हमारे पास मौका होता है अच्छे कर्म करने का समाज की सेवा करने का लोगों से जुड़ने का. इस प्रकृति और प्रकृति द्वारा निर्माण की गई हर चीज को जानने-समझने का मौका मिलता है.
पुराणों और शाश्त्रों में यह भी कहा गया है कि, प्रत्येक इंसान का जन्म और मृत्यु पहले से ही निर्धारित है. हम यह सब बाते इसलिए कह रहे है क्योंकि, कई लोग इस जीवन के मूल्य को नहीं समझते है. कुछ लोग छोटी-छोटी परेशानियों में पड़कर इस जीवन को ही ख़त्म करना चाहते है.
देश में भी आत्महत्या के केस बहुत ज्यादा बढ़ने लगे है. ऐसा ही एक मामला सामने आया है. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक रिक्शा ट्रैन के क्रासिंग पर खड़ी है. ट्रैन आने वाली है. इसी बीच एक युवती रिक्शा को क्रॉस करते हुए निकलती है.
रिक्शा से आगे जाने के बाद युवती ट्रैन की पटरियों पर जाकर खड़ी हो जाती है. वह आत्महत्या करने की कोशिश करती है. तभी रिक्शा का ड्राइवर तेज़ी से उसके पास जाता है उसे हटने के लिए कहता है लेकिन वह युवती हटती नहीं है. इसी दौरान ट्रैन तेज़ी से उसके पास आ जाती है, ऐसे में वह रिक्शा ड्राइवर अपनी तत्परता दिखाते हुए उसे अपनी और खींच लेता है और युवती की जान बचा लेता है.
अगर कुछ सेंकेंड की देरी हो जाती तो वह युवती तेज आ रहे ट्रेन की चपेट में आ जाती. अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है. युवती को बचाने वाले ऑटो ड्राइवर की हर तरफ तारीफ़ की जा रही है. अगर ऑटो चालक बहादुरी नहीं दिखाता तो युवती की जान जा सकती थी. ट्रेन के गुजर जाने के बाद युवती की रोने की आवाज़ सुनी जा सकती है.
इस बीच रेलवे गेट के कर्मचारी भी आ गए और उन्होंने युवती के मोबाइल से उसके परिजनों को फोन करके वहा बुला लिया. युवती के परिजन उसे अपने साथ ले गए. जानकारी के मुताबिक युवती की जान बचाने वाले ड्राइवर का नाम मोहसिन (Auto driver Mohsin) है. अब सीएम शिवराज चौहान ने भी उसकी तारीफ़ की है.
ऑटो चालक मोहसिन शाह ने इस मामले में बताया कि, वह सोमवार सुबह कुछ लोगों को लेकर पॉलिटेक्निक कॉलेज की तरफ जा रहा था. ट्रेन के आने से पहले सोनाघाटी की रेलवे गुमटी बंद होने से वह वहीं रुक गया. वहीं पास में एक युवती मुंह पर स्कार्फ लपेटे हुए रो रही थी. ट्रेन का हॉर्न सुनाई देते ही उसने मोबाइल पर किसी से बात की और तुरंत ही गेट को क्रॉस करते हुए पटरी पर जा खड़ी हुई.
मोहसिन ने इस पर बताया कि, मैं उसे बचाने के लिए दौड़ पड़ा. मैं उसे पकड़कर खींचने लगा, लेकिन वह वहां से हट नहीं रही थी. वह समझाने के बाद भी हटने को तैयार नहीं थी. फिर युवती ने अपने परिवार के बारे में बताया. जानकारी के मुताबिक, युवती MBA पास है. वह काफी समय से अपनी सेहत को लेकर परेशान थी. उसे कई बिमारियों ने जकड़ रखा था. इसी के चलते वह गहरे डिप्रेशन में थी.
The post ऑटो ड्राइवर मोहसिन ने खींचकर बचाई जान appeared first on THOUGHT OF NATION.

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -