- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsऑडियो वायरल: थानाधिकारी बोले- विधायक से माफी मांग लो, नहीं तो...

ऑडियो वायरल: थानाधिकारी बोले- विधायक से माफी मांग लो, नहीं तो पुलिस पकड़ ले जाएगी

- Advertisement -

सीकर/रामगढ़ शेखावाटी. खाकी एक बार फिर नेताओं के दबाव को लेकर विवादों में है। राजस्थान के सीकर जिल के रामगढ़ थानाधिकारी व स्थानीय पार्षद के तीन कथित ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं। ऑडियो में थानाधिकारी बार-बार यह कह रहे हैं कि विधायक से अपनी गलती के लिए माफी मांग लो वरना तेलंगाना पुलिस पकड़कर ले जाएगी। ऑडियो में थानाधिकारी पार्षद को नेतागिरी नहीं करने के लिए भी नसीहत दे रहे हैं। ऑडियो रामगढ़ थानाधिकारी उमाशंकर शर्मा और स्थानीय पार्षद मकसूद खान का बताया जा रहा है। दरअसल, पार्षद के नेतृत्व में ग्रामीणों की ओर से रामगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में फिजिशियन सहित दो अन्य चिकित्सकों के रिक्त पद भरने की मांग की जा रही है। थानाधिकारी पर इस धरना प्रदर्शन को बंद करने के लिए दबाव बनाने और धमकाने का आरोप है। वार्ड संख्या 28 से निर्वाचित भाजपा पार्षद मकसूद खान पहले दुबई में रहता था। चुनाव से पूर्व ही तेलंगाना पुलिस मकसूद को कबूतरबाजी के मामले में पकडऩे आई थी। तेलंगाना में कुछ लोगों ने उसके खिलाफ शिकायत दी थी।
वायरल ऑडियो की बानगी
तू धरना हटाकर चला जा : थानाधिकारी
मकसूद : साहब जयहिंद, मैं मकसूद खान बोल रहा हूंथानाधिकारी : कहां है तू
मकसूद : यहीं हूं साहबथानाधिकारी : मेरी बात सुन, तू बड़ा नेता बन गया। जीतने के बाद आया ही नहीं। तेलंगाना पुलिस तलाश कर रही है।
मकसूद : सर मैं पक्का कल आऊंगा।थानाधिकारी : कल नहीं, या तो तू रामगढ़ छोड़ दें, या फिर मेरी छाती पर मूंग मत दल।
मकसूद : ठीक साहब, कल आता हूं।थानाधिकारी : ये क्या तूने धरना लगा रखा है। उल्टी सीधी बातें लगा रखी है। तेलंगाना पुलिस का फोन आया था। वो कह रहे है थानेदार मिला हुआ है। वो रवाना हो गई है। तू धरना हटा कर चला जा। देख लें नहीें तो तुझे पुलिस ले जाएगी।
मकसूद : मैं तो चला जाऊंगा। दूसरे बैठे हुए हैं।थानाधिकारी: एमएलए से एक बार माफी मांग लें, नहीं तो तेलंगाना पुलिस आ जाएगी। फोन कर बोल दें, मेरी नेतागिरी ज्यादा हो गई है। चेयरमैन से आश्वासन दिलवा दो। धरना समाप्त कर दें। तू तेलंगाना पुलिस से भी बच जाएगा।
मकसूद : आप कहो तो मैं जाउंगा नहीं धरने पर।थानाधिकारी : जाना तो पडेग़ा ही। धरना तो उठाना पडेग़ा। नेता बनकर आ गया अब छोड़ कर जाएगा।
मकसूद : आप बता तो साहब।थानाधिकारी : तू तेलंगाना पुलिस से भी बच जाएगा। एमएलए से माफी मांग लें।
दो लाख दिए हैं और दे देंगे : पार्षदमकसूद : हेलो, जयहिंद साहब, मैंने अपने समर्थकों से बात की। समर्थक उल्टा मुझसे नाराज हो रहे हैं। वे बोल रहे हैं विधायक ने सेट कर लिया।
थानाधिकारी : ये समर्थक तेरी बात बिगाड़ कर रहेंगे। तुझसे विधायक ने कुछ बोला है क्या। तू ये काम कर। विधायक के खिलाफ जो बोला उसकी माफी मांग ले। तू साइड में हो जा।मकसूद : पब्लिक साइड में नहीं होगी।
थानाधिकारी : पब्लिक को मैं डील कर लंूगा। विधायक से माफी मांग लें। तेरे पास बहाना है बोल दें तेलंगाना पुलिस मेरे पीछे पड़ी है।मकसूद : सर, तेलंगाना पुलिस क्यों पीछे पड़ी है। दो लाख रुपए दिए हैं। उन्हें और दे देंगे। मेरा कॅरियर क्यों खराब कर रहे है।
 
माल आने दो, इसलिए धरने पर बैठा हूं
एक आॉडियो में पार्षद कह रहे है,मैं धरने पर ऐसे ही नहीं बैठा हूं….थोड़ा माल हाथ में आने दो…। इधर-उधर से माल हाथ लगेगा तब आपसे भी मिलूंगा। मुझे क्या मतलब कि डॉक्टर आए…नहीं आए। मुझे तो मेरे काम से मतलब है।
पूर्व विधायक महरिया भी पहुंचे धरने मेंफतेहपुर के पूर्व विधायक नंदकिशोर महरिया ने मंगलवार दोपहर धरना स्थल पर धरनार्थियों से मिलकर सहयोग का आश्वासन दिया। पूर्व विधायक महरिया ने चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा को ज्ञापन भेजकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में चिकित्सकों के रिक्त पद भरने की मांग की।
एक चिकित्सक लगायाकई दिनों से चल रहे धरने प्रदर्शन के बाद चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग निदेशालय में एपीओ चल रहे चिकित्सक डा. जावेद सैय्यद (मेडिसन) को रामगढ़ शेखावाटी सीएचसी में लगाया है।
धरना उठाने के लिए दबाव बना रहे थानाधिकारी
पिछले नौ दिन से धरना प्रदर्शन शांतिपूर्वक किया जा रहा है। विधायक के दबाव में आकर थानाधिकारी धरना उठाने के लिए दबाव बना रहे हैं। तेलंगाना में पांच वर्ष पूर्व दुबई रहने के दौरान विदेश बुलाने के एक प्रकरण में शिकायत है। स्थानीय थानाधिकारी व सत्ता पक्ष के लोग आंदोलन दबाने के लिए सभी प्रकार के हथकंडे अपना रहे हैं।मकसूद खान, पार्षद एवं संयोजक रामगढ़ एकता मंच

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -