- Advertisement -
HomeNewsडेढ़ माह से एटीएम बंद

डेढ़ माह से एटीएम बंद

- Advertisement -

उदयपुर. गींगला .कुराबड़ कस्बे में स्थित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (union bank of india )का एटीएम (atm)पिछले डेढ़ माह से बंद (closed)होने से उपभोक्ताओं (customers )को परेशानी (problem)हो रही है। आए दिन दूरदराज से ग्रामीण एटीएम में राशि (money)निकालने आते हैं। एटीएम बंद होने से निराश (frustrated)लौटना (return)पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि कस्बे में यूनियन बैंक की शाखा है और सदर बाजार में एटीएम सुविधा भी थी।त्योहारों पर समस्या अधिकत्योहार (festival)में बाजार में खरीदारी (for purchasing)या बीमार के लिए दवाई (medicine)खरीदने के लिए एटीएम लेकर जाने वालों को सुविधा नहीं मिल पाती। दूसरी ओर कस्बे सहित आसपास के बड़ी संख्या में पेंशनर, बुजुर्ग भी परेशान होते हैं। उन्हें दूसरे विकल्प तलाशने पड़ रहे हैं।बैंक शाखा में भीड़एटीएम बंद होने से कस्बे की बैंक शाखा में भी दिनभर भीड़ रहती है, जिससे उपभोक्ताओं को काफी देर तक लाइन में खड़ा रहना पडता है। बाहर से आने वाले उपभोक्ता समय समाप्त होने पर बैरंग लौटने को मजबूर है। जिनका किराया भी लगता है। बैंक सूत्रों ने तकनीकी समस्या बताई तो ठेकेदार की ठेका अवधि समाप्त होना भी सामने आया है।नई आएगी मशीनसमस्या से उच्चाधिकारियों को अवगत करा रखा है। हालांकि ये शाखा से नहीं चलता है, बल्कि ठेकेदार के माध्यम से संचालन किया जाता है। पहले के ठेकेदार का ठेका समाप्त हो गया है। अब नए ठेकेदार और नई मशीन आएगी। उसकी सर्वे के आधार पर मशीन और जगह निर्धारित होगी।अमित, एबीएम, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, कुराबड़

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -