- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsओलावृष्टि से फसले हुई तबाह, मुआवजे का दिया आश्वासन

ओलावृष्टि से फसले हुई तबाह, मुआवजे का दिया आश्वासन

- Advertisement -

लोसल. कस्बे के जाना,मंगरासी,भीमा पंचायत के पिथजी की ढ़ाणी व बुरडक़ो की ढ़ाणी सहित चिड़ासरा व खानडी़ आदि गांवों में 12 दिसम्बर को हुई ओलावृष्टि के कारण फसल खराबे का जायजा लेने के लिए रविवार को सांसद सुमेधानंद सरस्वती व पूर्व धोद विधायक गोरधन वर्मा तथा पूर्व लोसल पालिकाध्यक्ष गोविंदराम बिजारणियां आदि ने क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान किसानों के साथ उनके खेतों में जाकर ओलावृष्टि से हुए नुकसान की जानकारी ली। सांसद ने बताया कि ओलावृष्टि के कारण वास्तव में काफी तबाही हुई है। किसानों के ख्ेातों में बोई गई सरसों, ईशबगोल, चना, जौ व प्याज, गोभी की फसलों को नुकसान हुआ है। कई फसलों में तो 80 से 100 प्रतिशत तक नुकसान हुआ है। केन्द्र सरकार व राज्य सरकार से किसानों के नुकसान की भरपाई के लिए वार्ता करेंगे।पानी की समस्या से मिलेगी निजात खंडेला. ग्राम पंचायत दायरा में पिछले काफी समय से चल रही पीने के पानी की समस्या से ग्रामीणों को अब निजात मिलेगी। ग्राम पंचायत दायरा में 46 लाख 18 हजार रुपए की लागत से सोलर चलित दो ट्यूबवेल व दो जगह पाइप लाइन 1490 व 500 मीटर डाली जाएगी। सरपंच भूराराम सैनी ने बताया कि ग्राम पंचायत दायरा में पिछले काफी समय पीने के पानी की समस्या थी। इस समस्या को लेकर ग्रामीण विधायक महादेव सिंह खंडेला से मिले और समस्या से अवगत कराया तो उन्होंने ग्राम पंचायत में पीने के पानी की समस्या से निजात दिलाने का आश्वासन दिया। इसके बाद विधायक ने पानी के लिए 46 लाख 18 हजार रुपए की लागत से बनने वाली ट्यूबवेल व पाइप लाइन स्वीकृत करवाई। सरपंच ने बताया कि दायरा में आंगनवाड़ी केंद्र के पास 9 लाख 21 हजार की लागत से सोलर चलित ट्यूबवेल, वार्ड नंबर 1 में बालाजी मंदिर के पास भगवत कॉलोनी में 9 लाख 37 हजार की लागत से ट्यूबवेल तथा बरसिंहपुरा रोड से पलसाना रोड तक 1490 मीटर पाइप लाइन 19 लाख की लागत से तथा ग्राम दायरा में 5 सौ मीटर की पाइप लाइन 8 लाख 49 हजार रुपए की लागत से बनेगी। इसे लेकर सरपंच व ग्रामीणों ने विधायक का आभार जताया।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -