- Advertisement -
HomeNewsराकेश टिकैत के बयान पर असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी का पलटवार

राकेश टिकैत के बयान पर असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी का पलटवार

- Advertisement -

जैसे-जैसे उत्तर प्रदेश का विधान सभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Elections) नजदीक आ रहा है वैसे वैसे जनता के नुमाइंदों के बयान भी सुर्खियां बटोरने लगे है. उत्तर प्रदेश में “अब्बा जान” के बाद अब “चचा जान” की एंट्री हो गई है. इस बार किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) पर निशाना साधा है.
असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) पर निशाना साधते हुए राकेश टिकैत ने कहा है कि बीजेपी का “चचा जान” यूपी आ गया है, यहां के किसानों को बर्बाद करेगा. उधर राकेश टिकैत के बयान पर ओवैसी की पार्टी नाराज हो गई है. असदुद्दीन की पार्टी की तरफ से आरोप लगाया गया है कि राकेश टिकैत ने बीजेपी को जिताने का काम किया है.
एआईएमआईएम के प्रवक्ता असीम वकार की तरफ से कहा गया है कि आप कितने बड़े सेकुलर हैं यह मुझसे और मेरे लोगों से बेहतर कोई नहीं जानता. 2017 का जो चुनाव था और 2019 का इसमें आप बीजेपी को जीता रहे थे और उनके लिए काम कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि मुसलमानों के कंधे पर बैठकर अपनी राजनीतिक दूरी तय कर रहे हैं. जब मुजफ्फरनगर में दंगे हुए थे तब आप कहां छिपे थे. यकीन से कह रहा हूं 2022 में तय हो जाएगा कि राकेश टिकैत बीजेपी के बल्ले से खेल रहे हैं. बता दें कि उत्तर प्रदेश में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी चुनाव लड़ रही है और ओवैसी की पार्टी पर कई तरह के आरोप लगते रहे हैं.
ऐसे भी आरोप लगते रहे हैं कि वह बीजेपी की बी टीम है. कई लोग यह कहते हैं कि असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी तेलंगाना में सभी सीटों पर चुनाव नहीं लड़ती, लेकिन जहां दूसरी पार्टियां बीजेपी को हराने का दम रखती हैं वहां दूसरी पार्टियों के वोट काटने के लिए भी ओवैसी की पार्टी चुनाव लड़ती है.
आपको बता दें कि ओवैसी की पार्टी ने बिहार में कुछ सीटों पर चुनाव जरूर जीता था लेकिन गठबंधन सरकार बनाने से चूक गया था और ओवैसी की पार्टी पर आरोप लगे थे कि अगर वोट नहीं कटे होते तो आज बीजेपी गठबंधन की सरकार बिहार में नहीं होती. ओवैसी की पार्टी पश्चिम बंगाल में भी चुनाव लड़ी थी लेकिन वहां ओवैसी की पार्टी को बुरी हार का सामना करना पड़ा था और पश्चिम बंगाल में जो लोग बीजेपी को हराना चाहते थे उन्होंने ममता बनर्जी को भरपूर वोट दिया.
उत्तर प्रदेश का विधान सभा चुनाव नजदीक आ रहा है और नेताओं की तरफ से बयानबाजी भी तेज हो गई है. सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी चुनावी रणनीतियां बनाने में लगे हुए हैं. किसान भी उत्तर प्रदेश में बीजेपी को हराने की बात कर रहे हैं, खास तौर पर पश्चिमी यूपी के किसानों ने बीजेपी को हराने के लिए कमर कस रखी है. पिछले दिनों मुजफ्फरनगर में बड़ी किशन पंचायत भी हुई थी, जिसमें लाखों किसानों ने हिस्सा लिया था.
The post राकेश टिकैत के बयान पर असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी का पलटवार appeared first on THOUGHT OF NATION.

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -