- Advertisement -
HomeRajasthan NewsCrimeपरिवार का रिश्तेदार बनकर शवयात्रा में शामिल हुआ चोर, हीरे के जेवरात...

परिवार का रिश्तेदार बनकर शवयात्रा में शामिल हुआ चोर, हीरे के जेवरात कर ले गया पार

- Advertisement -

आजकलराजस्थान / जयपुर 

आजकल चोर भी इतने दुःसाहसी हो गये कि पहले परिवार में रिश्तेदार  बनकर भी काम में हाथ बंटाते हैं और फिर घर का माल साफ कर फरार हो जाते हैं। ऐसा ही कुछ हुआ जयपुर के इस परिवार के साथ । घर में परिवार के सदस्य का निधन हो गया और चोर परिवार का रिश्तेदार बनकर घर में घुस गया और वहां लोगों को ढांढस बंधाया। वहीं दूसरी तरफ टैंट वालों के साथ टैंटकर्मी बनकर बात करनें लगा और शवयात्रा की तैयारी करने लगा। किसी को भी उस पर शक नहीं हुआ। शवयात्रा निकल जाने के बाद चोर वहीं रूक गया।

इतना ही नहीं चोर निचले तल में बने कमरों में घुसा, लेकिन एक महिला के मना करने पर उसने प्रथम तल पर जाने का रास्ता पूछा और ऊपर जाकर चोरी की वारदात को अंजाम देकर वहां से फरार हो गया। चोरी की सारी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना आदर्श नगर थाना इलाके की है। पुलिस ने बताया कि आदर्श नगर जनता कॉलोनी निवासी शैलेन्द्र कासलीवाल ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
पीड़ित ने बताया कि उनके पिता का निधन 7 अगस्त को हो गया था। 8 अगस्त को पिता की शव यात्रा लेकर निकले। पीछे से चोर से 9.45 बजे से 10.15 बजे के बीच चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पीड़ित ने बताया कि चोर घर का ही सदस्य बनकर साथ रहा। शवयात्रा की तैयारी करने लगा। उसके हाथ में रस्सी थी, तो टैंट वालों को भी इंस्ट्रक्शन दे रहा था।

जब शवयात्रा निकल गई, तो वह घर में घुसा तो रिश्तेदार ने कमरे के अंदर जाने से मना किया। इस पर चोर ने ऊपर जाने का रास्ता पूछा तो महिलाओं ने बाहर से रास्ता होना बताया। चोर हाथ में रस्सी लिए ऊपर के कमरे में गया और वहां सारी अलमारियों को खोलने की कोशिश की। पास कमरे की दराज से चोर हीरे की दो चूडिय़ां, एक हीरे की अंगूठी, एक सोने की चेन और 14 हजार रुपए लेकर घर से फरार हो गया।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -