- Advertisement -
HomeNewsअसामाजिक तत्वों ने आंदोलन को तोड़ने की कोशिश की- संयुक्त किसान मोर्चा

असामाजिक तत्वों ने आंदोलन को तोड़ने की कोशिश की- संयुक्त किसान मोर्चा

- Advertisement -

दिल्ली में ट्रैक्टर रैली के दौरान आंदोलनकारी किसानों ने जबरदस्त उत्पात मचाया. वे लाल किले पहुंच गए और वहां पर केसरिया झंडा फहरा दिया. नांगलोई में आंदोलनकारी किसानों ने पुलिस पर पत्थरबाजी की. किसानों को काबू में करने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा और आंसू गैस के गोले छोड़ने पर.
इस बीच संयुक्त किसान मोर्चा ने आंदोलनकारी किसानों के उपद्रव पर खेद जताया है. संयुक्त किसान मोर्चा ने अपने बयान में कहा, आज की किसान गणतंत्र दिवस परेड में अभूतपूर्व भागीदारी के लिए हम किसानों को धन्यवाद देते हैं. हम आज होने वाली कुछ अवांछनीय और अस्वीकार्य घटनाओं की भी निंदा करते हैं, उनसे असंबद्धता करते हैं, खेद जताते हैं.
बयान में कहा गया, हमारे सभी प्रयासों के बावजूद, कुछ लोग और संगठनों ने नियमों का उल्लंघन किया है और निंदनीय गतिविधियों में लिप्त हुए है. असामाजिक तत्वों ने इस शांतिपूर्ण आंदोलन को तोड़ने की कोशिश की है. हमने हमेशा माना है कि शांति हमारी सबसे बड़ी ताकत है, और किसी भी हिंसक गतिविधि से आंदोलन को नुकसान पहुंचेगा. 6 महीने लम्बा और अब दिल्ली की सीमाओं पर 60 दिन से ज्यादा से चल रहे इस आंदोलन के कारण भी ऐसी स्थिति आयी हैं.
इसके साथ ही कहा गया, हम इस तरह के सभी तत्वों से खुद को अलग करते है जिन्होंने अनुशासन भंग किया है. हम सभी से अपील करते हैं कि वे परेड के मार्ग और मानदंडों के अनुसार रहें. किसी भी हिंसक कार्रवाई या राष्ट्रीय प्रतीकों और मर्यादाओं को ठेस पहुंचाने वाली किसी भी गतिविधि में लिप्त न हों. हम सभी से अपील करते हैं कि वे ऐसे किसी भी कृत्य से दूर रहें.
बयान में आगे कहा गया कि सयुंक्त किसान मोर्चा की टीम आज की परेड संबंधी बनाई गई योजना के बारे में सभी घटनाओं की पूरी सूचना लेने की कोशिश कर रही है और उम्मीद है कि जल्द ही पूरी तस्वीर मिल जाएगी और एक विस्तृत प्रेस नोट जारी किया जाएगा. हमारी जानकारी यह है कि कुछ निंदनीय घटनाओं के बावजूद यह परेड अन्यथा शांतिपूर्ण चल रही है.
एक्शन की तैयारी में सरकार
उपद्रव मचाने वालों के खिलाफ दिल्ली के अलग अलग थानों में मामला दर्ज करने की तैयारी की जा रही है. ये जानकारी सूत्रों से मिली है. केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने गृह मंत्री शाह को दिल्ली के हालात की जानकारी दी. उन्होंने अमित शाह को बताया कि कहां किसानों की परेड हिंसक हो गई. सरकार वीडियो फुटेज के आधार पर उपद्रव करने वालों पर कार्रवाई करेगी.
लाल किले पर झंडे को लेकर जो कुछ हुआ उससे सरकार नाराज है. माना जा रहा है कि इस दिशा में पुलिस कुछ प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार भी कर सकती है. दिल्ली एनसीआर में कुछ जगहों पर सरकार ने इंटरनेट सेवा अस्थायी तौर पर रोक दी है. किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए समयपुर बादली, रोहिणी सेक्टर 18/19, हैदरपुर बादली मोड़, जहाँगीर पुरी, आदर्श नगर, आज़ादपुर, मॉडल टाउन, जीटीबी नगर, विश्व विद्यालय, विधानसभा और सिविल लाइंस मेट्रो स्टेशन बंद करने पड़े.
The post असामाजिक तत्वों ने आंदोलन को तोड़ने की कोशिश की- संयुक्त किसान मोर्चा appeared first on THOUGHT OF NATION.

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -