- Advertisement -
HomeNewsपंजाब के नए CM का ऐलान- सुखजिंदर रंधावा का नाम फाइनल, थोड़ी...

पंजाब के नए CM का ऐलान- सुखजिंदर रंधावा का नाम फाइनल, थोड़ी देर में घोषणा

- Advertisement -

कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफे के 24 घंटे बाद कांग्रेस ने आखिर पंजाब के नए CM का नाम तय कर लिया है. सूत्रों का कहना है कि पंजाब कांग्रेस में सुखजिंदर सिंह रंधावा (Sukhjinder Randhawa) (सुक्खी) के नाम पर सहमति बन गई है और हाईकमान को नाम भेज दिया गया है.
खबर ये भी है कि रंधावा ने राज्यपाल से मिलने का समय मांग लिया है. रंधावा माझा इलाके के बड़े नेता हैं. वे डेरा बाबा नानक सीट से मौजूदा विधायक हैं और कैप्टन की कैबिनेट में सहकारिता और जेल मंत्री थे. वे तीन बार के विधायक हैं, उन्होंने 2002, 2007 और 2017 में चुनाव जीता था.
पंजाब में नए मुख्यमंत्री का नाम तय करने के साथ ही दो डिप्टी CM बनाने का फैसला भी लिया गया है. बताया जा रहा है कि अरुणा चौधरी और भारत भूषण आशु के नाम डिप्टी CM के लिए तय किए गए हैं. उधर राहुल गांधी के घर भी मीटिंग चल रही है, जिसमें अंबिका सोनी भी मौजूद हैं.
माना जा रहा है कि ये मीटिंग खत्म होने के बाद पंजाब के नए CM का ऐलान कर दिया जाएगा. दरअसल अंबिका सोनी का नाम भी CM पद की प्रमुख दावेदार के तौर पर सामने आया था, लेकिन उन्होंने खुद ही ऑफर ठुकरा दिया. साथ ही सलाह दी थी कि पंजाब में CM का चेहरा कोई सिख ही होना चाहिए, नहीं तो पंजाब में कांग्रेस बिखर सकती है.
मौजूदा हालात को देखते हुए कांग्रेस के ऑब्जर्वर अजय माकन, हरीश चौधरी और पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत नए सिरे से विधायकों का फीडबैक ले रहे थे. उनसे पूछा जा रहा था कि वे किसे मुख्यमंत्री देखना चाहते हैं? इसी बीच कांग्रेस विधायक परमिंदर पिंकी ने कहा कि पंजाब सिख स्टेट है, इसलिए यहां किसी सिख चेहरे को ही CM बनाया जाना चाहिए.
इस पूरे घटनाक्रम के बाद सुखजिंदर सिंह रंधावा के घर विधायक जुटने शुरू हो गए थे. अब कांग्रेस के कई बड़े नेता भी उनके घर पहुंचने लगे हैं. सुखजिंदर सिंह रंधावा ने घर पर समर्थकों की भारी भीड़ है. उन्होंने कहा कि आलाकमान के फैसला का इंतजार है. विधायक मुझसे मिलने आए हैं. जब तक फैसला नहीं हो जाता कुछ भी कहना ठीक नहीं है.
न्यूज एजेंसी ANI ने रंधावा के हवाले से लिखा है, कैप्टन (अमरिंदर सिंह) साहब हमारे सीनियर हैं. मैंने हमेशा उनके साथ मेरे पिता की तरह व्यवहार किया है (और) उन्होंने मुझे अपने बेटे-भाई की तरह माना है. मतभेद रहे हैं लेकिन उन्होंने कभी मेरे खिलाफ नकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं दी. साथ ही उन्होंने कहा कि अंतिम निर्णय पार्टी के आलाकमान द्वारा लिया जाएगा.
मुख्यमंत्री पद की रेस में पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुनील जाखड़ और प्रताप सिंह बाजवा, दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह के पोते रवनीत सिंह बिट्टू भी हैं. एक दलित सिख मुख्यमंत्री और दो डिप्टी का एक फॉर्मूले पर भी चर्चा सियासी गलियारों में है. सूत्रों ने यह भी कहा कि, कई लोग इस संकट से (पार्टी के) खराब तरीके से निपटने’ से नाराज भी हैं.
The post पंजाब के नए CM का ऐलान- सुखजिंदर रंधावा का नाम फाइनल, थोड़ी देर में घोषणा appeared first on THOUGHT OF NATION.

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -