- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsआनंदपाल गैंग के गुर्गे हथियारों व कारतूस के साथ गिरफ्तार

आनंदपाल गैंग के गुर्गे हथियारों व कारतूस के साथ गिरफ्तार

- Advertisement -

सीकर/खंडेला. हत्या, लूट व डकैती का पांच हजार रुपए के इनामी बदमाश जितेंद्र उर्फ जीतू सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जीतू आनंदपाल सिंह गैंग का सक्रिय सदस्य रहा है। पुलिस ने उसके साथी कमलेश कुमार को भी गिरफ्तार किया है। डीएसटी व खंडेला पुलिस ने दोनों को दबिश देकर गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी जीतू हत्या, लूट, हत्या का प्रयास, फायरिगं कर दहशत फैलाने जैसी संगीन वारदातों को अंजाम दे चुका है। थानाधिकारी महेन्द्र कुमार मीणा ने बताया कि आरोपी सदर सीकर आम्र्स एक्ट व अन्य धाराओं में वांछित चल रहा था। इस पर पांच हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था। जिसे डीएसटी, खंडेला व रानोली थाने की टीम ने तलाश कर गिरफ्तार किया है। आरोपी से दो पिस्टल व छह जिंदा कारतूस भी बदामद किए गए हैं।
कांस्टेबल की अहम भूमिकाआरोपियों की गिरफ्तारी में रानोली थाने के कांस्टेबल मुकेश कुमार महला की अहम भूमिका रही है। शुक्रवार को कांस्टेबल मुकेश कुमार महला को ही आरोपी के कस्बे में होने की जानकारी मिली थी। जिसकी सूचना पर डीएसटी व खंडेला पुलिस की टीम ने मोस्ट वांटेड 5 हजार के इनामी बदमाश कंनवासा थाना सांभर जिला जयपुर निवासी रणजीत सिंह उर्फ रणसा व उसके साथी रलावता थाना खंडेला निवासी कमलेश कुमार को अवैध 2 पिस्टल व 6 जिंदा कारतूस के साथ खंडेला महल के पास से गिरफ्तार किया। आरोपी 16 माह से फरार चल रहा था।
किराये के मकान में काटी फरारीजीतू फरारी के दौरान जयपुर में अलग-अलग जगह किराए के मकान लेकर रहता था। फरारी के दौरान ही सीकर के सदर थाना इलाके के मूंडवाड़ा गांव में पेट्रोल पम्प पर फायरिगं कर पैसे छीनकर भाग गया था तथा अजमेर, जयपुर, जोधपुर, चितौडगढ़़ व नागौर में लूट की वारदातों को अंजाम दिया। आरोपी से पूछताछ जारी है। जिसमें ओर भी वारदातें खुलने की संभावना है। वह सदर कोतवाली अजमेर, चितौडगढ़़ सदर, आमेट राजसमंद, कोतवाली नागौर, रातानाडा़ जोधपुर कमिश्ररेट, सदर सीकर में वांछित चल रहा था।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -