- Advertisement -
HomeNewsअमीश देवगन और चित्रा त्रिपाठी ने एक साथ किया मोदी सरकार को...

अमीश देवगन और चित्रा त्रिपाठी ने एक साथ किया मोदी सरकार को एक्सपोज

- Advertisement -

चित्रा त्रिपाठी (Chitra Tripathi) बीजेपी के समर्थक पत्रकार हैं और प्रधानमंत्री मोदी के बचाव में हमेशा खड़ी रहती हैं. केंद्र की मोदी सरकार का और बीजेपी की राज्य सरकारों का बचाव करना और हर वक्त अपने कार्यक्रमों और सोशल मीडिया के माध्यम से विपक्ष से सवाल करना इनका पहला काम होता है.
पश्चिम बंगाल में चित्रा त्रिपाठी की बुलेट रिपोर्टिंग सबको याद ही होगी. बीजेपी के नेताओं को अपने बुलेट पर बिठाकर कार्यक्रम कम, बीजेपी का प्रचार ज्यादा करती हुई दिखाई देती थी चित्रा त्रिपाठी. बीजेपी के बचाव और विपक्ष को कटघरे में खड़ा करने का कोई मौका यह अपने हाथ से जाने नहीं देती है.
लखीमपुर खीरी में किसानो का नरसंहार हुआ, इन्होंने एक बार भी प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सवाल नहीं किया, कानून व्यवस्था को लेकर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को कटघरे में खड़ा नहीं किया, बीजेपी के मंत्री का इस्तीफा नहीं मांगा.
किसानों को लगातार कुचलने की कोशिश हो रही है लेकिन चित्रा त्रिपाठी ने एक बार भी यह नहीं पूछा कि आखिर कब तक? कश्मीर में एक हत्या हुई है, उसको लेकर चित्र त्रिपाठी ने एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि आखिर कब तक?

Aakhir Kab Tak#StopKillingKashmiris #VoiceAgainstTerrorism #Sringar #LalChowk pic.twitter.com/pZoDKk9qbD
— Chitra Tripathi (@chitraaum) October 6, 2021

आतंकवादियों ने हत्या की है और इस हत्या की निंदा होनी चाहिए और आतंकवादियों को मारा जाना चाहिए यह हर हिंदुस्तानी चाहता है. लेकिन चित्रा त्रिपाठी से सवाल है कि आखिर कब तक जो सवाल उन्होंने किया है वह किससे किया है? केंद्र के अंदर बीजेपी की सरकार है, जम्मू कश्मीर से धारा 370 हट चुकी है, केंद्रशासित प्रदेश बनाए जा चुके हैं. सवाल किससे है? धारा 370 हटाई गई थी उस समय बीजेपी के इशारे पर मीडिया ने, खुद चित्र त्रिपाठी ने कहा था कि कश्मीर में अब अमन और शांति होगी, आतंकवाद पूरी तरीके से खत्म होगा.
धारा 370 के कारण आतंकवाद था जम्मू कश्मीर में तो जब धारा 370 हट गई उसके बाद भी लगातार आतंकवादी हमले क्यों हो रहे हैं? आतंकवादी जम्मू कश्मीर की आम जनता पर हमले कैसे कर पा रहे हैं? हमारे सैनिकों की लगातार शहादत क्यों हो रही है? यह सवाल चित्रा त्रिपाठी केंद्र की मोदी सरकार से क्यों नहीं कर रही हैं?
जिस धारा 370 हटाने का जश्न बीजेपी से लेकर मीडिया तक ने मनाया था और कहा गया था कि जम्मू कश्मीर से आतंकवाद पूरी तरीके से समाप्त हो जाएगा, उस धारा 370 के हटने की नाकामी पर बीजेपी से सवाल करने की हिम्मत बीजेपी समर्थक पत्रकार और खुद चित्रा त्रिपाठी क्यों नहीं दिखा पा रही है?
इसी तरह अमीश देवगन (Amish devgan) ने भी केंद्र की मोदी सरकार को एक्सपोज किया है विपक्ष से सवाल करने की गलती करके. अमीश देवगन ने ट्वीट किया है. जिसमें उन्होंने लिखा है कि, कश्मीर में बिहार के दलित वीरेंद्र पासवान की जेहादी कट्टरपंथियों ने हत्या कर दी कश्मीरी पंडित माखन लाल बिंद्रू को मौत के घाट उतार दिया. किसी ने कश्मीर जाना जरुरी समझा. सबको लखीमपुर दिखता है पर कश्मीर पर सबकी आंखें बंद हो जाती हैं. लेकिन देश खुली आंखों से सब देख रहा हैं.

कश्मीर में बिहार के दलित वीरेंद्र पासवान की जेहादी कट्टरपंथियों ने हत्या कर दी कश्मीरी पंडित माखन लाल बिंद्रू को मौत के घाट उतार दिया। किसी ने कश्मीर जाना जरुरी समझा। सबको लखीमपुर दिखता है पर कश्मीर पर सबकी आंखें बंद हो जाती हैं। लेकिन देश खुली आंखों से सब देख रहा हैं। #Kashmir
— Amish Devgan (@AMISHDEVGAN) October 7, 2021

लेकिन सबसे बड़ी बात है जिस दिन कश्मीर में यह हत्या हुई कश्मीर में उसी दिन एक मुस्लिम मोहम्मद शफ़ी लोनकी भी हत्या हुई. लेकिन अमीश देवगन ने मुस्लिम युवक का नाम नहीं लिखा क्योंकि शायद मुस्लिम नाम सूट नहीं करता इन्हें. लेकिन फिर भी इन्होंने टेंडर कि मोदी सरकार को एक्सपोज किया है. क्योंकि धारा 370 हटाने के बाद भी लगातार कश्मीर में आतंकवादी हमले जारी हैं, आम जनता की हत्याएं जारी है, यह मोदी सरकार की नाकामी ही है.
विपक्ष को घेरने की कोशिश में मोदी सरकार और योगी सरकार का बचाव करने की कोशिश में अमीश देवगन कश्मीर में हुई हत्याओं का जिक्र करके लखीमपुर से ध्यान हटाना चाह रहे थे मोदी समर्थकों का और यह कहने की कोशिश कर रहे थे कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी कश्मीर क्यों नहीं गए? जबकि इन्हें खुद बताना चाहिए कि कश्मीर और लखीमपुर तो खुद मोदी जी को जाना चाहिए था. दोनों जगह मोदी जी क्यों नहीं गए?
इन्हें मोदी सरकार से सवाल करना चाहिए था कि जब नोटबंदी हुई थी तो ऐसा कहा गया था कि आतंकवादियों की कमर टूट गई है और नोटबंदी के बाद धारा 370 भी हटा दी गई और प्रचारित किया गया, 2019 का चुनाव जीत लिया गया 370 हटाने के नाम पर. उसके बाद भी लगातार कश्मीर में अगर आतंकवादी हमले हो रहे हैं तो यह भाजपा की नाकामी और मोदी सरकार की विफलता ही तो है. सवाल कौन करेगा मोदी सरकार से?
The post अमीश देवगन और चित्रा त्रिपाठी ने एक साथ किया मोदी सरकार को एक्सपोज appeared first on THOUGHT OF NATION.

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -