- Advertisement -
HomeNewsअलका लांबा ने बताया “लव जिहाद” का मतलब.

अलका लांबा ने बताया “लव जिहाद” का मतलब.

- Advertisement -

देश में इस वक्त “लव जिहाद” के नाम पर अफरा तफरी मची हुई है. क्योंकि भाजपा शासित राज्यों में लव जिहाद को लेकर कानून बनाने की तैयारी चल रही है.
भाजपा शासित कई राज्य “लव जिहाद” को लेकर कानून बनाने की बात कह चुके हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सबसे पहले इस पर कानून बनाने की बात कही थी. अपनी चुनावी सभाओं में भी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार “लव जिहाद” को लेकर बयान बाजी करते रहे हैं.
बिहार में चुनावी रैलियां करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यहां तक कह दिया था कि, हम लव जिहाद पर कानून बनाने जा रहे हैं, “लव जिहाद” करने वाले या तो सुधर जाएं या फिर राम नाम सत्य की यात्रा के लिए तैयार रहें. लव जिहाद पर कानून बनाने की बात भाजपा इस प्रकार कर रही है जैसे देश का सबसे बड़ा मुद्दा यही हो.
“लव जिहाद” पर भाजपा के नेताओं की तरफ से प्रतिक्रिया इस प्रकार आ रही है, मानो देश में बेरोजगारी की कोई समस्या ना हो, देश में महिलाओं के खिलाफ अपराध खत्म हो चुके हैं, देश की जनता महंगाई से अब परेशान नहीं है. सोशल मीडिया पर भी लव जिहाद का मुद्दा छाया हुआ है. इसी को लेकर कांग्रेस नेत्री अलका लांबा ने सोशल मीडिया के जरिए एक पोस्ट की है.
अलका लांबा ने ट्वीट करते हुए कहा है कि, मेरी नज़र में “लव जिहाद” 1. मात्र एक राजनैतिक मुद्दा, जनता का ध्यान देश के अहम मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए. 2. BJP को कतई मंजूर नहीं की कोई हिन्दू लड़की किसी मुस्लिम लड़के से शादी करे, अगर इसके उल्ट होता है तो शायद इन्हें कोई आपत्ति नहीं. 3. देश क़ानून से चलेगा या BJP की मर्ज़ी से?

मेरी नज़र में #लव_जिहाद1.मात्र एक राजनैतिक मुद्दा,जनता का ध्यान देश के अहम मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए.2.BJP को कतई मंजूर नहीं की कोई हिन्दू लड़की किसी मुस्लिम लड़के से शादी करे,अगर इसके उल्ट होता है तो शायद इन्हें कोई आपत्ति नहीं.3.देश क़ानून से चलेगा या BJP की मर्ज़ी से?
— Alka Lamba – अल्का लाम्बा (@LambaAlka) November 21, 2020

आपको बता दें कि देश में इस समय महंगाई चरम पर है. जीडीपी सरकार द्वारा संभाले नहीं संभल रही है. रोजगार सृजन के उपाय सरकार को सूझ नहीं रहे हैं. लगातार युवा बेरोजगारी का शिकार हो रहे हैं, जिनके पास रोजगार है वह भी बेरोजगार हो रहे हैं. छोटे उद्योग बर्बाद हो रहे हैं. किसान अपनी समस्याओं को लेकर सड़कों पर हैं.
महिलाओं के खिलाफ अपराध दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है, लेकिन भाजपा शासित राज्य और केंद्र सरकार के साथ-साथ भाजपा के नेता इन मुद्दों को दबाने के लिए लगातार “लव जिहाद” जैसे मुद्दों को उछाल रहे हैं. यह मुद्दे इसलिए उछाले जा रहे हैं, ताकि मीडिया के सहारे जनता का ध्यान जरूरी मुद्दों से हटाकर, हिंदू-मुसलमान पर लगाया जा सके.
The post अलका लांबा ने बताया “लव जिहाद” का मतलब. appeared first on THOUGHT OF NATION.

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -