उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती को झटका लगा है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बसपा के बड़े नेताओं में शुमार योगेश वर्मा के साथ उनकी पत्नी और अन्य कई नेता आज समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए. योगेश वर्मा की पत्नी सुनीता वर्मा अभी मेरठ की मेयर है.
अपने 400 समर्थकों के साथ सुनीता वर्मा और योगेश वर्मा समाजवादी पार्टी में आज शामिल हुए. तकरीबन आधा दर्जन मेरठ के पार्षद समाजवादी पार्टी में शामिल हुए हैं. इसके अलावा गोरखपुर के आरएसएस के प्रचारक रहे विनीत शुक्ला भी अपने समर्थकों के साथ समाजवादी पार्टी में शामिल हुए हैं. पूर्व विधायक विजय पाल सिंह, पूर्व मंत्री अवधेश वर्मा, पूर्व विधायक विजय यादव, बीजेपी के पूर्व विधायक श्री राम भारतीय, पूर्व सांसद लखीमपुर दाउद अहमद भी सपा में शामिल हुए हैं.
इसके अलावा बसपा सरकार में मंत्री रहे योगेश वर्मा के साथ बरेली से पार्टी के पूर्व विधायक विजयपाल और मेरठ की महापौर सुनीता वर्मा ने प्रदेश समाजवादी पार्टी के कार्यालय में सपा की सदस्यता ग्रहण की. बताया जा रहा है कि इस दौरान अखिलेश यादव भी मौजूद थे. आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में कभी व्यापक जनाधार वाली पार्टी रही BSP लगातार जनाधार खोती जा रही है.
मायावती पर जनता का भरोसा लगातार कम होता जा रहा है. क्योंकि समय समय पर मायावती कभी अंदरूनी तौर पर तो कभी खुलकर बीजेपी का सपोर्ट करती हुई नजर आई है. पिछले कई सालों से मायावती के निशाने पर भाजपा नहीं है बल्कि समाजवादी पार्टी और कांग्रेस है. उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती लगातार समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर निशाना साधते रही है.
जबकि भाजपा पर मायावती रवैया नरम रहा है. इसको लेकर तरह-तरह की बातें भी हो रही है. कई लोगों का कहना है कि मायावती अंदर ही अंदर सीबीआई और ईडी से डर रही हैं. तो कुछ लोग कह रहे हैं कि आने वाले समय में मायावती भाजपा के साथ गठबंधन में भी नजर आ सकती हैं. हालांकि मायावती ने अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान किया है.
The post मायावती को अखिलेश यादव ने दिया झटका appeared first on THOUGHT OF NATION.