सीकर. बिना नंबर की गाड़ी में सवार होकर आए युवकों ने गैरेज पर बैठे एक युवक से मारपीट की। बाद में उसे गाड़ी में डालकर अपहरण कर ले गए। दादिया इलाके के पिपराली में शुकवार शाम हुई वारदात के बाद एक बारगी सनसनी फैल गई। पुलिस ने रघुनाथगढ़ में नाकाबंदी कर गाड़ी को रोकने का प्रयास किया, लेकिन आरोपी नाकाबंदी तोड़कर भाग गए। पुलिस गाड़ी का पीछा करते हुए शाकंभरी की पहाडिय़ों में पहुंची तो युवक घायल अवस्था में पड़ा मिला। युवक के हाथ व पैरों में गंभीर चोट आने पर उसे पहले सीकर और बाद में जयपुर रैफर किया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। मामले की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि युवक का उसकी पत्नी के साथ विवाद चल रहा है। ऐसे में साले ने किसी को भेजकर उसका अपहरण करवाया है। पुलिस ने साले को पूछताछ के लिए बुलाया है।
थानाधिकारी सुभाष चंद ने बताया कि वारदात का शिकार बाबूलाल सैनी झुंझुनूं जिले के उदयपुरवाटी कस्बे का निवासी है। उसका ससुराल नीमकाथाना के गुहाला गांव में है। बाबूलाल पिपराली में बंशीधर के गैराज में काम करता है। बाबूलाल और उसकी पत्नी के बीच विवाद चल रहा है। बाबूलाल का चिराना गांव में प्लाट है। पत्नी उसे अपने नाम करवाना चाहती है। इस बात को लेकर महाराष्ट्र में रहने वाले बाबूलाल के साले ने बाबूलाल को अपहरण कर मारपीट करवाने की धमकी दी थी। बाबूलाल शाम को पिपराली में गैराज पर बैठा हुआ था। उसी दौरान बिना नंबर की बोलेरो जीप में सवार होकर युवकों ने दुकान पर बैठे बंधीशर व बाबूलाल से मारपीट की। बाद में बाबूलाल को जीप में डालकर ले गए। इसी दौरान किसी ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने रघुनाथगढ़ में नाकाबंदी करवाई, लेकिन आरोपी नाकाबंदी तोड़कर भाग गए।
मारपीट कर बावड़ी में डालने की थी योजना, चरवाहों ने बचायाआरोपी युवक बाबूलाल को शाकंभरी की पहाडिय़ों में ले गए। वहां पर उसके हाथ-पैरों पर लाठी-सरियों से गंभीर मारपीट की। उनकी योजना मारपीट कर उसे बावड़ी में पटकने की थी। लेकिन पहाडिय़ों में पशु चरा रहे लोगों ने हो-हल्ला कर दिया। ऐसे में आरोपी बाबूलाल को वहीं छोड़कर भाग गए। इसी दौरान पीछा करती हुई दादिया पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने बाबूलाल को उदयपुरवाटी के अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां से उसे सीकर रैफर कर दिया गया। सीकर से बाद में उसे जयपुर रैफर कर दिया गया।
फिल्मी स्टाइल में युवक का अपहरण कर पहाडिय़ों में हाथ पैर तोड़े, बावड़ी में फेंकने से पहले ग्रामीणों ने बचाया
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -