- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsसैंकड़ों की मौत के बाद डर से रातभर जाग रहे कई गांव

सैंकड़ों की मौत के बाद डर से रातभर जाग रहे कई गांव

- Advertisement -

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले के कई गांवों में डर का माहौल है। पिछले कई दिन से सैंकड़ों पशुओं की हत्या के बाद इन गांवों में डर के मारे लोग रात को भी नहीं सो रहे। वे रातभर जागकर पहरा दे रहे हैं। मवेशियों पर हमले की आशंका को देखते हुए कटराथल, झीगर, गोकुलपुरा और आस-पास के इलाके में ग्रामीण लगातार नजर बनाए हुए हैं। खेतों में सरसों की फसल के होने के कारण वारदात के बाद ये वन्य जीव छिप जाते हैं। जिस कारण इन्हे ढूंढ पाना भी टेढी खीर हो गया है। वन विभाग और ग्रामीण लगातार सूचना के आधार पर तलाश करने में जुटे हुए है। रही सही कसर कटराथल में मिले पगमार्क के भेडिय़े सरीखे जानवर के होने से हो गई है। रेंजर भीम सिंह यादव ने बताया कि वन्य जीव की तलाश के लिए इलाके में लगातार गश्त की जा रही है। साथ ही ग्रामीणों से वन्य जीव नजर आने की पुष्टि होने पर मौके पर जा रहे हैं। लेकिन हमले के बाद फसल में छिपने या पहाड़ी की तलहटी में जाने के कारण वन्य जीव नजर नहीं आ रहे हैं। गौरतलब है कि दो दिन पहले एक ही बाड़े से 90 भेड़- बकरियों सहित सैंकड़ों मवेशियों को जंगली जानवर के झुंड द्वारा मारा जाना सामने आया था।
सीकर. बलारा पुलिस ने 14 महीने से फरार वारंटी को अमृतसर एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। थानाधिकारी बाबूलाल मीणा ने बताया कि अबरार खान पुत्र इलियास अली निवासी चूडीमियान बलारा को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी 14 महीने से फरार चल रहा था। अमृतसर एयरपोर्ट पर विदेश से आने की सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस टीम ने उसे एयरपोर्ट से ही दबोच लिया। उन्होंने बताया कि उसकी पत्नी हसीना बानो ने 20 नवम्बर 2019 को मामला दर्ज कराया था। रिपोर्ट में उन्होंने बताया कि उसका निकाह 5 सितम्बर 2019 को अबरार खान पुत्र इलियास से हुआ था। शादी के बाद से उसे दहेज के लिए परेशान करने लग गए। उसके साथ दहेज लाने के लिए मारपीट करने लगे। वह परेशान होकर घर आ गई और दहेज प्रताडऩा का मामला दर्ज कराया। मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने उसकी काफी तलाश की। पुलिस से बचने के लिए वह विदेश भाग गया। लुक आउट नोटिस भी जारी किया। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि वह विदेश से अमृतसर एयरपोर्ट पर आ रहा है। इसके बाद तत्काल कांस्टेबल सुरेंद्र और धर्मपाल को पंजाब में अमृतसर भेजा गया। उसे एयरपोर्ट से बाहर आते ही पुलिस टीम ने दबोच लिया। इसके बाद उसे सीकर लेकर आए।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -