सीकर.
ओडिशा की रहने वाली एक युवती ने दूसरी शादी किए जाने का मामला दर्ज कराया है। युवती ने सीकर पुलिस से भी मदद मांगी है। भुवनेश्वर निवासी अनीता ने बताया कि उसकी तीन साल पहले कूदन सीकर के रहने वाले कमलेश से पहचान हुई थी। वह रेलवे में लोको पायलट है और भुवनेश्वर में पदस्थापित था। उन दोनों की ट्रेन में ही जाते समय पहचान हुई थी। इस दौरान दोनों में दोस्ती हो गई और मोबाइल पर आपस में बात करने लगे। दोनों के बीच में गहरे संबंध हो गए। अनीता का कहना है कि दोनों ने मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से शादी कर ली और दोनों साथ में रहने लगे। वे दोनों तीन साल तक ओडिशा में साथ में रहे।
Read More :
परिजनों की इस बात से खफा 11 साल के बच्चे ने फिल्मी स्टाइल में रची खुद के अपहरण की कहानी
उसने बताया कि कमलेश के परिजन उनकी शादी को तैयार नहीं हुए। कमलेश ने कई बार शादी को लेकर बातचीत की। कुछ दिनों के बाद वह चुपचाप उसे ओडिशा में ही छोड़ कर सीकर आ गया। वह मोबाइल पर उसे जल्द आने की बात कहता रहा। अब उसे पता लगा कि वह सीकर में दूसरी शादी कर रहा है। शादी को रुकवाने के लिए उसने कमलेश के भी परिजनों से बात की। तब उसने भुवनेश्वर के पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। युवती ने सीकर पुलिस से भी दूसरी शादी किए जाने को लेकर मदद की गुहार लगाई है।[MORE_ADVERTISE1]