- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsआखिर 25 दिन बाद जिंदगी की जंग हार गया जतिन, शोक में...

आखिर 25 दिन बाद जिंदगी की जंग हार गया जतिन, शोक में शेखावाटी का बाजार बंद

- Advertisement -

सीकर/झुंझुनूं।Jatin Soni Murder Case Jhunjhunu : झुंझुनूं में 15 सितंबर को लूट के बाद आरोपियों की गोली लगने से घायल सर्राफा व्यवसायी जतिन सोनी 25 दिन बाद जिंदगी की जंग हार गया। जतिन की मौत के गम के बीच घटना के विरोध में आज शेखावाटी का बाजार बंद ( Market Closed in Sikar Jhunjhunu ) रहा। सीकर और झुंझुनूं के व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे। उन्होंने आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की। जतिन की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। गौरतलब है कि माननगर में स्थित न्यू प्रकाश ज्वैलर्स पर लूट के बाद जतिन को गंभीर हालत में जयपुर के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जहां हालत ज्यादा खराब होने पर उसे लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया। मंगलवार को उसे एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां उसने अंतिम सांस ली।
Read More :
राजस्थान पुलिस को चैलेंज देने वाले योगेश ने छीन लिया एक परिवार का सुकून
जतिन के इलाज पर लाखों रुपए खर्चजतिन सोनी के इलाज पर लाखों रुपए खर्च हो चुके हैं। स्वर्णकार समाज सेवा समिति ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर पीडि़त परिवार की सहायता की मांग की है। वारदात में काम ली गई बोलेरो व बाइक बरामद पुलिस ने वारदात में काम ली गई बोलेरो गाड़ी व बाइक को बरामद कर चुकी है। बोलेरो गाड़ी आबूसर के जोहड़े में मिली थी। वहीं, बाइक को हरियाणा क्षेत्र की एक नहर से बरामद किया गया था। आरोपितों ने न्यू प्रकाश ज्वैलर्स से करीब 50 लाख की कीमत के गहने व सोना-चांदी लूटा था।
तीनों बच्चे बेचैनजतिन सोनी की शादी विद्या देवी के साथ हुई थी। जतिन के तीन संतानें हैं। जिसमें दो पुत्र हर्षित आठ साल, विवेक छह साल तथा एक दस साल की पुत्री नंंदिनी हैं। जतिन के पिता चंद्रप्रकाश सोनी व माता जगदीश्वरी देवी हैं तथा इसके एक छोटा भाई संदीप है जिसकी ताल में सोने-चांदी की दुकान है। परिवार में देर रात तक किसी को बताया नहीं गया था, लेकिन हावभाव से सबके बात समझ में आ रही थी।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -