सीकर. राजस्थान के सीकर जिला के नीमकाथाना में अतिरिक्त संभागीय आयुक्त सेवाराम स्वामी ने शुक्रवार को दूसरे दिन भी क्षेत्र में कई जगह सरकारी दफ्तरों में औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उनको गुहाला में स्थित सीएचसी में उपस्थित रजिस्टर में डॉक्टरों व कर्मचारियों का आगमन व प्रस्तान का समय दर्ज नहीं होना मिला। रजिस्टर में केवल हस्ताक्षर का ही कॉलम दर्ज था। इस संबधत में एडीसी ने प्रभारी को दिशा निर्देश दिए। अस्पताल में साफ-सफाई ठीक मिली, लेकिन परिसर में कहीं भी नि:शुल्क जांच सेवाओं का बोर्ड नहीं मिला, ना ही चिकित्सकों, कर्मचारियों का नाम व मोबाइल नंबर अंकित मिले। इससे पूर्व एडीसी ने चला में स्थित ग्राम पंचायत भवन, पटवार घर, किसान सेवा केन्द्र का भी निरीक्षण किया। यहां चार दिन पहले एसडीएम बृजेश गुप्ता द्वारा औचक निरीक्षण करने पर व्यवस्था चाक-चौबंद मिली। उनको निरीक्षण के दौरान दफ्तरों के ताला मिला व कर्मचारियों की दफ्तरों के बाहर सूचना अंकित नहीं मिली। इस पर एसडीएम ने अधिकारियों व कर्मचारियों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था। एडीसी के निरीक्षण के दौरान एसडीम बृजेश गुप्ता, तहसीलदार सत्यवीर यादव भी थे।
राजस्थान में यहां एडीसी को नहीं मिला डॉक्टरों व कर्मचारियों का आगमन व प्रस्थान का समय
- Advertisement -