- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsसीकर में फिर बढ़े कोरोना के एक्टिव केस

सीकर में फिर बढ़े कोरोना के एक्टिव केस

- Advertisement -

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में मंगलवार को कोरोना के नए मरीजों की संख्या एक बार फिर स्वस्थ होने वाले मरीजों से ज्यादा रही। जिससे जिले में कोरोना (Corona Virus)के एक्टिव मरीजों की अब कम हो रही संख्या फिर बढ़ गई। मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को जिले में कोरोना के 14 नए मरीज मिले। (14 corona positive found in sikar) जिसके मुकाबले 10 पूर्व संक्रमित मरीज स्वस्थ हुए। ऐेस में कोरोना के एक्टिव मरीजों (Covid 19 Active Cases in sikar )की संख्या चार अंकों के इजाफे के साथ 124 हो गई। उन्होंने बताया कि नीमकाथाना में 6, सीकर शहर में 2 तथा खण्डेला, कूदन, पिपराली, श्रीमाधोपुर, दांता व लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र में 1-1 नए कोरोना पॉजिटव केस मिले हैं। जिनका उपचार शुरू कर दिया गया है।
अब तक 30 हजार 873 पॉजिटिवस्वास्थ्य विभाग के अनुसार जिले में गत वर्ष से लेकर अब तक 2 लाख 72 हजार 919 कोरोना सैम्पल की जांच की जा चुकी है। जिनमें से 30 हजार 873 की रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने के बाद 30 हजार 414 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना की दूसरी लहर में एक मार्च से लेकर अब तक 1 लाख 14 हजार 331 सैम्पल लिए गए। इनमें से 21 हजार 412 कोरोना संक्रमित रोगी (Corona Infected Case) मिले। जबकि 92 हजार 622 सैम्पल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। मंगलवार को जिलेभर में 676 सैम्पल लिए गए।
5 हजार 860 को लगा कोरोना टीकाकोरोना टीकाकरण अभियान के तहत जिले में मंगलवार को 5 हजार 860 लोगों का टीकाकरण हुआ। जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ निर्मल सिंह ने बताया कि 23 टीकाकरण सत्र स्थलों पर 4 हजार 831 लोगों को टीके की पहली तथा 1 हजार 29 लोगों को दूसरी डोज लगाई गई। 18 से 44 आयु वर्ग के 4 हजार 32 लोगों को पहली और 15 युवाओं को दूसरी डोज लगाई गई। आरसीएचओ डॉ सिंह ने बताया कि कूदन क्षेत्र में 669, दांता क्षेत्र में 290, श्रीमाधोपुर ब्लॉक में 166, खण्डेला ब्लॉक में 3269, नीमकाथाना क्षेत्र में 588 और सीकर शहर में 878 लोगों को कोविड 19 का टीका लगाया गया।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -