- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsशादी समारोह में मोबाइल व नकदी चोरी करने का आरोपी गिरफ्तार

शादी समारोह में मोबाइल व नकदी चोरी करने का आरोपी गिरफ्तार

- Advertisement -

सीकर/नीमकाथाना. शादी समारोह के दौरान हुआ मोबाइल व नकदी चोरी का आरोपी केर्टर ही निकला। आरोपी को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। कोतवाल राजेश कुमार ने बताया कि सिरोही ढाणी कमुजीवाली निवासी सुनिल कुमार सैनी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि 15 मार्च को उसकी भतीजी की शादी थी। जिसमे उसकी बहन सुमन देवी शादी में शामिल होने के लिए आई थी। जिसका समारोह के दौरान बैग चोरी हो गया था। पुलिस ने पीडि़त की रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करते हुए अजीगतढ़ हथोरा निवासी नंदसिंह राजपूत को गिरफ्तार किया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ जयपुर, अजीतगढ़ आदि थानों में नकबजनी व चोरी के मामले दर्ज है। आरोपी शादी विवाह में केटरिंग का काम लेकर उसकी आड में समारोह के दौरान चोरी की वारदात को अंजाम देता था। आरोपी से पुलिस को ओर भी वारदात खुलने की संभावना लग रही है। ———————प्रीतमपुरी में कृषि महाविद्यालय खुलने की घोषणा पर जताई खुशी नीमकाथाना. गांव प्रीतमपुरी में कृषि महाविद्यालय खुलने की वर्षो से उठ रही लोगों की मांग गुरुवार को पूरी हो गई। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रीतमपुरी में कृषि महाविद्यालय की घोषणा करने पर गांव सहित पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है। ग्रामीणों ने विधायक सुरेश मोदी का आभार जताते हुए कहा कि उन्होने जनता की मांग को उपर तक पहुंचाया। जिसका परिणाम क्षेत्र की जनता को मिला है। गांव में ग्रामीणों ने आतिशबाजी व मिठाई बांटकर खुशी मनाई।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -