- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsविधायक के बयान से डिस्कॉम में करंट: एमडी बोले, मेरे कार्यालय में...

विधायक के बयान से डिस्कॉम में करंट: एमडी बोले, मेरे कार्यालय में कोई फाइल लंबित नहीं

- Advertisement -

सीकर. प्रभारी मंत्री की बैठक में नीमकाथाना इलाके के तीन विद्युत सब स्टेशन अटकने का मामला गूंजने के बाद अजमेर डिस्कॉम मुख्यालय तक खलबली मच गई। अजमेर डिस्कॉम के एमडी वीएस भाटी ने अधिकारिक तौर पर प्रेस नोट जारी कर कहा कि डिस्कॉम मुख्यालय पर कोई प्रस्ताव लंबित नहीं है। उन्होंने माना कि प्रस्ताव आए जरूर थे लेकिन कुछ कमियों की वजह से वापस सीकर सर्किल को लौटा दिए थे। इधर, नीमकाथाना विधायक सुरेश मोदी का कहना है कि अजमेर डिस्कॉम एमडी का क्षेत्राधिकार तो सभी जिलों में है। जनता को इससे क्या मतलब कि प्रस्ताव कहां लंबित है। विधायक ने कहा कि कही स्थानों पर तो बिना नियम-कायदों के ही जीएसएस बना दिए। विधायक ने कहा कि यह जनता सब जानती है। गौरतलब है कि नीमकाथाना विधायक सुरेश मोदी ने शुक्रवार को प्रभारी मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग की मौजूदगी में हुई बैठक में मामला उठाया था कि बिजली निगम में तीन जीएसएस के प्रस्ताव महीनों से लंबित है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा था कि एमडी को तो एक्सटेंशन पर एक्सटेंशन मिल रहे है। अब तो फोन भी नहीं उठते। इसके बाद डिस्कॉम एमडी ने शनिवार को यह बयान दिया है।
एमडी ने यह दिया जवाब, अब सीकर के अभियंता जल्द भेजे तीनों प्रस्ताव
अजमेर डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक वीएस भाटी ने बताया कि सीकर वृत्त के नीम का थाना क्षेत्र में तीन जीएसएस के प्रस्ताव सर्किल स्तर पर ही लंबित है। उन्होंने अधीक्षण अभियंता को नीमकाथाना क्षेत्र के मंडोली, डाबर व नांगल क्षेत्र में प्रस्तावित नए जीएसएस के प्रस्तावों की तकनीकी खामियां दूर कर जल्द मुख्यालय भिजवाने के निर्देश दिए है। एमडी ने बताया कि पहले सीकर जिले से जो प्रस्ताव भेजे गए थे वे डिस्कॉम चेयरमैन के दिशा-निर्देशों के अनुसार पूरे नही थे। इसलिए इन प्रस्तावों को सीकर सर्किल को दिशा निर्देशों की पालना हेतु वापस लौटा दिए गया था। उन्होंने कहा कि प्रस्ताव आते ही दुबारा भिजवा दिए जाएंगे।
अधिशाषी अभियंता बोले, फोन उठते है, कई बार नेटवर्क प्रॉब्लम से चूकनीमकाथाना के अधिशाषी अभियंता का रामसिंह यादव का कहना है कि विधायक की ओर से जो भी निर्देश दिए जाते है निश्चित समय में पूरा करते है। हर बार फोन उठाते है। नीमकाथाना पूरा पहाड़ी क्षेत्र है। कई बार पहाड़ी क्षेत्र में नेटवर्क की प्रॉब्लम आने की वजह से ऐसा हो सकता है। उन्होंने कहा कि इलाके में अंधड़ की वजह से सबसे ज्यादा पोल टूट रहे हैं। पहाड़ी क्षेत्र होने की वजह से पहाड़ों पर पोल दुबारा से स्थापित करना चुनौतीभरा काम है।
इधर, एसई का फरमान…लापरवाहों पर होगा एक्शन
विद्युत निगम के अधीक्षण अभियंता नरेन्द्र गढ़वाल ने बताया कि सभी अभिंयताओं को जनप्रतिनिधियों के लगातार सम्पर्क में रहने के निर्देश दिए गए थे। इसमें कोई कोताही बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने कहा कि यदि कही से शिकायत मिलती है तो लापरवाहों के खिलाफ कार्रवाई होगी।
दो करोड़ से बढ़ाई जीएसएस की क्षमता
बिजली निगम के अभियंताओं ने बताया कि दलपतपुरा, हसामपुरा, प्रीतमपुरी, हरजनपुरा के जीएसएस पर निगम की ओर से लगभग एक करोड़ की लागत से पावर ट्र्रांसफार्मर लगवाए गए। वहीं रोला, जाटवास, छाजा की नांगल, कर्जो आदि फीडर पर विद्युत सुधार कार्यक्रम जारी है।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -