- Advertisement -
HomeNewsAajkal BharatACB की कार्यवाही-अधीक्षण अभियंता दिवान सिंह देवड़ा एवं परिचितों के घर सर्च...

ACB की कार्यवाही-अधीक्षण अभियंता दिवान सिंह देवड़ा एवं परिचितों के घर सर्च में मिले 35 करोड़ की संपत्ति के दस्तावेज व महंगी शराब

- Advertisement -

Aajkal Rajasthan News/उदयपुर.

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) मुख्यालय इंटेलिजेंस शाखा की गोपनीय सूचना के आधार पर खान एवं भूविज्ञान विभाग कार्यालय उदयपुर में पदस्थापित अधीक्षण अभियंता एवं तकनीकी सहायक निदेशक खान एवं भूविज्ञान, दिवान सिंह देवड़ा की शुक्रवार कोगिरफ्तारी के बाद दिनभर उनके परिजनों व बिजनेस पार्टनरों के यहां एसीबी ने साज जगहों परसर्च कार्रवाई की। जिसमें करोड़ों रूपए की संपत्ति होने की जानकारी सामने आई है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने गिरफ्तार अधीक्षण अभियंता दीवानसिंह देवड़ा,उनके पिता किशोर सिंह देवड़ा, करण सिंह (व्यवसायिक पार्टनर), अवधेश सिंह एवं अन्य के विरूद्ध आय से अधिक संपत्ति के मामले में मुकदमा भीदर्ज किया है।

एसीबी के डीजी आलोक त्रिपाठी के निर्देशन में आईजी दिनेश एमएन के नेतृत्व में एसीबी न्यायालय जयपुर से सर्च वारंट प्राप्त किया गया।इसके बाद एसीबी की सात विभिन्न टीमों द्वारा अधीक्षण अभियंता दिवान सिंह देवड़ा एवं अन्य के उदयपुर, सीकर, सिरोही एवं जयपुर स्थित निवास स्थानों पर सर्च अभियान किया गया। सर्च में आरोपियों के निवास स्थानों से विभिन्न मूल्यवान सामग्री, दस्तावेज एवं कागजात बरामद किए गए,जो निम्न प्रकार हैं-

  • 1. उदयपुर शहर में एक आवासीय मकान व दो आवासीय मकान के कागजात।
  • 2. सिरोही शहर 4 आवासीय भूखंड।
  • 3. जयपुर में दो आवासीय मकान।
  • 4. पिंडवाड़ा सिरोही में दो आवासीय भूखंड
  • 5. एक फार्म हाउस व गेस्ट हाउस सुंदर पैराडाइज के नाम से।
  • 6.गांव में 60 बीघा कृषि भूमि, उदयपुरवाटी में
  • 7 बीघा कृषि भूमि साथ ही एक स्टोन क्रशर जो उदयपुरवाटी में एक बीघा में।
  • इन उपरोक्तचल-अचंल संपत्तियों की अनुमानित बाजार कीमत लगभग 30 से 35 करोड़ रुपए आंकी गईहै।  इनमें उल्लेखनीय है कि बेंगलुरु बन्नेरघट्टा रोड पर मुख्य शहर में 1 एकड़ भूमि के कागजात,जिसमें कमर्शियल कॉम्पलेक्स के लिए क्रयकी जा रही उक्त भूमि की अनुमानित बाजार कीमत लगभग 80 से 85 करोड़ रुपए है।विभिन्न बैंक खातों की 30 पासबुक और करीब 1.81 करोड़ की नकदी मिली
  • डीजी त्रिपाठी के अनुसारअधीक्षण अभियंता के उदयपुर आवास से 70 हजार रुपये की नगद राशि एवं अधीक्षण अभियंता एवं उनके परिवारजनों (माता पिता,पत्नी एवं पुत्र) के नाम 1 करोड़ 81 लाख रुपए के विभिन्न बैंक खातों में एफडीआर के कागजात मिले। साथ ही विभिन्न बैंकों की 30 पासबुक एवं 11 चेक बुक भी बरामद की गई एवं बैंक पासबुक में लगभग तीन करोड़ का ट्रांजैक्शन के सबूत भी मिले।विदेशी ब्रांड की 80 शराब की बोतलें भी बरामद
  • दिनेश एमएन ने बताया किसर्च में एक पोकलैंड मशीन के क्रय करने के कागजात 3 बैंक लॉकर की चाबी या कई पार्टनरशिप डीड के दस्तावेज भी बरामद किए। इसके अलावा तीन चाैपहियावाहन, एक ट्रैक्टर व कई वाहनों के दस्तावेज़ मिले है।सर्च में अधीक्षण अभियंता के निवास स्थान से 80 बोतल विदेशी ब्रांड की मूल्यवान शराब की बोतल एवं 4 कार्टून महंगी बीयर भी मिली। इस केस में अनुसंधान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकसंजीव नैन, एसआईडब्लू जयपुर को सौंपा गया है।

अधीक्षक अभियंता दीवान सिंह देवड़ा

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -