वरिष्ठ पत्रकार अभिसार शर्मा (Abhisar Sharma) ने रजत शर्मा से लेकर बिजनेसमैन और बाबा रामदेव को आड़े हाथों लेते हुए खरी खोटी सुनाई है. गोदी मीडिया ने दो मंत्रियों की मौजूदगी में कोरोनावायरस को लेकर दावा किया था कि डब्ल्यूएचओ ने रामदेव की दवा को मान्यता दी है. गोदी मीडिया के फर्जीवाड़े पर अभिसार शर्मा ने अपनी बात रखी है.
इस बात को रजत शर्मा ने भी आगे बढ़ाते हुए बाकायदा ट्वीट करते हुए खबर तक लिख दी थी. बता दें कि डब्ल्यूएचओ की तरफ से रामदेव और रजत शर्मा द्वारा किए गए दावे का खंडन किया गया है और कहा गया है कि उसने ऐसी किसी दवा को मान्यता नहीं दी है. हालाँकि WHO ने किसी का नाम नहीं लिया. अभिसार शर्मा ने अपने कार्यक्रम बेबाक माध्यम से मीडिया और रामदेव की पोल खोलते हुए इन को खरी-खोटी सुनाई है.
अभिसार ने कहा कि कुछ समय पहले आयुष मंत्रालय ने कहा था कि यह दवा नहीं बल्कि इम्यूनिटी बढ़ाने का जरिया है. अभिसार ने कहा कि जो बात रामदेव भी नहीं कर रहे हैं, वह गोदी मीडिया आखिर क्यों कह रही है? क्यों मीडिया कह रही है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने मान्यता दे दी है? आपको बता दें कि ट्विटर ने रजत शर्मा का ट्वीट तक डिलीट कर दिया था.अभिसार ने कहा कि कितनी शर्मनाक बात है किसी पत्रकार के लिए की ट्विटर ट्वीट डिलीट कर दे.
अभिसार ने अपने कार्यक्रम के माध्यम से पूछा कि रामदेव (Ramdev) जी आप कहां थे कहां पहुंच गए? आप योग गुरु थे और इंडिया अगेंस्ट करप्शन का हिस्सा थे. आज कहां है? 2012 में रामदेव ने एक बयान दिया था कि उनके पास 20000 लाख करोड़ का हिसाब किताब है. यह काला धन है. अभिसार ने कहा कि रामदेव जी आपने इनकम टैक्स कम करवाने का वादा किया था, पेट्रोल डीजल के दाम कम करवाने का वादा किया था. क्या हुआ उस वादे का?
बता दे कि रामदेव ने कहा था कि यह इतना पैसा होता है कि, धरती से लेकर आसमान तक अगर नोट की गड्डी बनाई जाए तो आराम से इस काले धन से आदमी गड्डी पर चढ़कर ऊपर से लेकर नीचे आ जाएगा. अभिसार शर्मा ने कहा कि मैं गोदी मीडिया से जानना चाहता हूं कि, आप क्यों झूठ बोल रहे हैं? क्यों भ्रामक खबरें फैला रहे हैं? क्या हित जुड़े हुए हैं आपके?
अभिसार ने कहा कि इस देश में अभी कोरोनावायरस खत्म नहीं हुआ है लेकिन इस देश में अजीबोगरीब नाटक चल रहा है. इसके अलावा यह भी कहा कि आज देश संकट से गुजर रहा है और गोदी मीडिया इस पर चर्चा कर रही है कि करीना कपूर और सैफ अली खान का लड़का हुआ है, उसका नाम क्या होगा औरंगजेब या टीपू सुल्तान? इसको लेकर अभिसार शर्मा ने गोदी पत्रकार दीपक चौरसिया का मजाक भी उड़ाया.
करीना कपूर की डिलीवरी के बाद जिस तरीके से गोदी मीडिया (Godi media) ने इस खबर को अलग अलग तरीके से चलाया उसको लेकर अभिसार शर्मा ने गोदी मीडिया को आड़े हाथों लिया. कहा कि जो बच्चा पैदा हुआ है उसको औरंगजेब से जोड़ रहे हो, बाबर से जोड़ रहे हो. क्या इन पत्रकारों के अपने बच्चे नहीं हैं? अपना परिवार नहीं है?
अभिसार शर्मा ने कहा कि कोई तो लक्ष्मण रेखा होनी चाहिए ना इनके लिए? अभिसार शर्मा ने गोदी पत्रकारों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि आप भाजपा के समर्थक हो सकते हो, लेकिन भाजपा का समर्थन करते हुए आप इस तरीके से जहर फैलाएंगे? बंगाल में जिस तरीके से सीबीआई के छापे पड़ रहे हैं उसको लेकर भी अभिसार शर्मा ने अपनी बात रखी. उनका कहना था कि आखिर चुनाव के ठीक पहले ही सीबीआई और ईडी विपक्षी पार्टी के नेताओं के खिलाफ क्यों सक्रिय हो जाती है?
अभिसार ने पूछा कि गोदी मीडिया आखिर सीबीआई और ईडी की खबरों को इतना क्यों दिखा रही है? 2 दिन पहले पामेला गोस्वामी कोकीन के साथ पकड़ी गई थी. आखिर रिया चक्रवर्ती का मुद्दा जिस तरीके से गोदी मीडिया ने उठाया, उस तरीके से पामेला गोस्वामी का मुद्दा गोदी मीडिया क्यों नहीं उठा रही है?
आपको बता दें कि अभिसार शर्मा बेबाकी से अपनी राय अलग-अलग अपने यूट्यूब वीडियोस के माध्यम से रखते रहते हैं अभिसार शर्मा हर उस खबर को अपने कार्यक्रम के माध्यम से रखते हैं जिसको गोदी मीडिया गलत तरीके से दिखाता है या फिर जिस पर बात नहीं करता.
The post अभिसार शर्मा ने रामदेव और गोदी मीडिया को लिया आड़े हाथों appeared first on THOUGHT OF NATION.
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -