- Advertisement -
HomeNewsअभिसार शर्मा ने प्रधानमंत्री और गोदी मीडिया को किया एक्सपोज, विपक्ष को...

अभिसार शर्मा ने प्रधानमंत्री और गोदी मीडिया को किया एक्सपोज, विपक्ष को दे डाली सलाह

- Advertisement -

आजकल प्रधानमंत्री मोदी का एक बयान बड़ा वायरल हो रहा है. जिसमें उन्होंने पिछले दिनों कहा था कि पेट्रोल डीजल और गैस की बढ़ती कीमतों के लिए पिछली सरकार जिम्मेदार है. PM मोदी ने बढ़ती हुई पेट्रोल की कीमतों को लेकर कहा था कि मध्यम वर्ग को ऐसी कठिनाई नहीं होती यदि पहले की सरकारों ने ऊर्जा आयत की निर्भरता पर ध्यान दिया होता है.
उन्होंने बताया कि 2019-20 में भारत ने अपनी घरेलू मांगों को पूरा करने के लिए 85% तेल और 53% गैस का आयात किया है. हालांकि बाद में प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी कह दिया कि मैं उन्हें दोष नहीं देता हूं. लेकिन ऐसा कहते हुए वह अपनी नाकामी को छुपाकर पिछली सरकारों पर ठीकरा फोड़ चुके थे. इसी को लेकर अभिसार शर्मा ने प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा की आलोचना की है.
अभिसार ने अपने वीडियोस के माध्यम से कहा है कि, मोदी जी जब आप विपक्ष में थे तब भी आप सरकार को ब्लेम करते थे, सरकार पर तरह-तरह के आरोप लगाते थे. अभिसार ने PM मोदी के कुछ बयानों की याद दिलाई, जब प्रधानमंत्री मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री हुआ करते थे. अभिसार ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री हुआ करते थे, उन्होंने उस समय कहा था कि एक बार बस काला धन आ जाए तो 15-15 लाख गरीब के खाते में ऐसे ही चले जाएगा. जिसके बाद में अमित शाह ने इसे जुमला करार दे दिया था.
गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी का वह भाषण
अभिसार शर्मा ने उस समय के गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी का वह भाषण भी दिखाया, जिसमें उन्होंने कहा कि इन चोर लुटेरों के खातों में इतना काला धन है, एक बार अगर वह वापस आ जाए तो देश के एक एक गरीब व्यक्ति को 15-20 लाख रुपए यूं ही मिल जाएंगे और जहां चाहे वहां रेलवे लाइन बिछा सकते हैं. वीडियो में मोदी कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि इन लोगों ने एक तरह से लूट चला रखी है. सरकार आप चलाते हो और पूछते मोदी को हो, कि काला धन कैसे लाएं.
वीडियो में आगे कहते हुए मोदी दिखाई देते हैं कि, जिस दिन भारतीय जनता पार्टी को मौका मिलेगा उस दिन एक-एक पाई हिंदुस्तान की वापस लाई जाएगी. इसी को लेकर अभिसार ने पूछा कि मोदी जी मैं आपसे समझना चाहता हूं कि, आप भी तो वही कर रहे हैं. अगर मैं मान लूं कि वह सरकार पेट्रोल-डीजल की बढ़ी हुई कीमतों के लिए आप को (गुजरात के मुख्यमंत्री) दोषी ठहराती थी तो आप क्या कर रहे हैं अभी. बताइए? अभिसार शर्मा ने कहा कि 15 लाख को मान लिया जाए जुमला. लेकिन जब आप सत्ता में हैं तब आप हर चीज के लिए विपक्ष को दोषी ठहरा रहे हैं.
कब तक विपक्ष जिम्मेदार?
अभिसार ने कहा कि अगर किसान आंदोलन करता है तो विपक्ष दोषी है. नागरिकता बिल के खिलाफ लोग आंदोलन करते हैं तो विपक्ष दोषी है. वन रैंक वन पेंशन के लिए सैनिक सड़क पर आ जाता है तो विपक्ष दोषी है, विपक्ष उन्हें गुमराह कर रहा है. अभिसार ने कहा कि अरे मोदी जी अगर विपक्ष इतना ताकतवर है तो वह 55 सीटों पर थोड़े ना अटक कर रहता. (यहां बात कांग्रेस की हो रही है).
अभिसार शर्मा ने नरेंद्र मोदी का वह बयान भी याद दिलाया जब वह विपक्ष में थे और पेट्रोल डीजल की बढ़ी हुई कीमतों के लिए बयान बाजी कर रहे थे. अभिसार ने नरेंद्र मोदी का वह वीडियो दिखाया जिसमें गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी यह कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि, सरकार ने देश में जिस प्रकार से पेट्रोल के दाम बढ़ा दिए यह दिल्ली सरकार की शासन चलाने की नाकामयाबी का जीता जागता सबूत है. देश की जनता के अंदर भारी आक्रोश है.
उस समय के मुख्यमंत्री गुजरात के यह भी कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि बढ़ी हुई पेट्रोल डीजल की कीमतों के कारण और भी चीजों पर बहुत बड़ा बोझ होने वाला है, सरकार पर भी बहुत बड़ा बोझ होने वाला है. मैं आशा करूंगा कि प्रधानमंत्री जी (डॉ. मनमोहन सिंह) देश की स्थिति को गंभीरता से लें और पेट्रोल के दाम बढ़ाए हैं उसको वापस करें. अभिसार ने कहा है कि विपक्ष में कुछ और और सत्ता में आकर कुछ और. देश की जनता को यह समझना होगा.
आगे अभिसार शर्मा ने एक आंकड़ा भी प्रस्तुत किया, 2014 और 2021 का. 2014 में पेट्रोल की कीमतें ₹71 थी और डीजल की कीमत ₹57, लेकिन 2021 में 88 से लेकर ₹100 तक पेट्रोल की कीमतें हैं पूरे देश में. और डीजल की कीमतें ₹80 है सिर्फ दिल्ली में. इसके अलावा अभिसार शर्मा ने भाजपा के नेता और मौजूदा केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद की फोटो भी दिखाइ, जिसमें वह बढ़ी हुई पेट्रोल डीजल की कीमतों को लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए साइकिल से चल रहे हैं. अभिसार ने कहा है कि पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ रहे हैं, उसका असर दूसरी चीजों पर भी पड़ेगा और हर तरह की महंगाई पर इसका असर होगा.
जनता से अपील
अभिसार शर्मा ने आगे कहा कि इस वक्त जनता को एक बात समझनी होगी, लोगों के पास नौकरियां नहीं है, पिछले 50 साल में नौकरी को लेकर जो रिकॉर्ड है, वह इस समय सबसे बदतर है. और ऊपर से अगर पेट्रोल के दाम बढ़ रहे हैं और लगातार बढ़ रहे हैं और सरकार अब भी दोष 2014 से पहले की सरकार पर मढ़ रही है तो आपको सोचना पड़ेगा कि सरकार के पास पास इस पर काबू पाने का कोई जरिया है भी कि नहीं? उससे भी बड़ा सवाल यह है कि 2014 से पहले बीजेपी तो पेट्रोल डीजल की बढ़ी हुई कीमतों को लेकर सड़कों पर उतर जाती थी, आम जनता भी उस पर बात करती थी बड़े-बड़े सेलिब्रिटी भी उस पर बात करते थे.
बॉलीवुड के मोदी भक्तो से सवाल
अभिसार शर्मा ने आगे कहा कि अक्षय कुमार, अमिताभ बच्चन, अजय देवगन यह तमाम लोग 2014 से पहले पेट्रोल के बढ़े हुए दामों पर खुल्लम-खुल्ला बयान देते थे. अभिसार ने अमिताभ बच्चन का एक जोक भी याद दिलाया जिसमें उन्होंने ट्विटर पर पोस्ट करके कहा था कि, भैया ₹2 का पेट्रोल डाल दो- तो जो पेट्रोल डालता है उसने पूछा भैया ₹2 का क्यों? तो सामने वाला कहता है कि गाड़ी के अंदर नहीं गाड़ी के ऊपर डाल दो, ताकि मैं गाड़ी जला दूं. क्योंकि पेट्रोल के दाम इतने बढ़ गए हैं.
अभिसार ने कहा कि अब यह लोग इतने डर गए हैं कि अब यह लोग मजाक में भी ऐसे बयान नहीं दे पाते हैं और यही सवाल आम इंसान के साथ भी है. जब 2014 से पहले आप पेट्रोल-डीजल के बढ़े हुए दाम को लेकर प्रदर्शन कर सकते थे तो अब आप क्यों डरते हैं? अभिसार ने कहा कि अगर विपक्ष बढ़ी हुई पेट्रोल-डीजल की कीमतों को उठाता भी है तो मीडिया उसे दिखाएगा नहीं. मीडिया की दिलचस्पी दिशा रवि और गैर जरूरी मुद्दों पर है, जिसके जरिए वह झूठ का प्रचार प्रसार कर सकें और बेवजह का जहर घोलन सके.
गोदी मीडिया
अभिसार ने कहा कि असली मुद्दे मीडिया उठाना भूल गई है. यह इस देश का दुर्भाग्य है. फिर भी अभिसार शर्मा ने कहा कि विपक्ष को मुद्दे उठाने चाहिए पेट्रोल और डीजल के. आप अपना कर्तव्य करते रहिए, अभिसार ने कहा कि मेरे जैसे पत्रकार अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए अपने अलग-अलग कार्यक्रमों के माध्यम से आपकी आवाज उठाते रहते हैं. क्योंकि सरकार से सवाल किया जाएगा विपक्ष से नहीं. सवाल उनसे किया जाएगा जो सवालों से बचते हैं, सवाल उनसे किया जाएगा जो पुलिस का इस्तेमाल करते हैं, संस्थाओं का इस्तेमाल करते हैं.
अभिसार ने कहा कि विपक्ष भी अपने इस दायित्व को नहीं भूल सकता. आखिर में अभिसार शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अपने इतिहास को ना भूले, प्रधानमंत्री अपने बयानों को ना भूले. विपक्ष अपनी जिम्मेदारी को ना भूले, क्योंकि बेशक आपको मीडिया ना दिखाएं, लेकिन मुद्दे तो उठाने पड़ेंगे ना. क्योंकि मीडिया की क्रेडिबिलिटी तो खत्म हो गई है. मीडिया गोदी मीडिया बन चुका है. गोदी मीडिया को अब कोई गंभीरता से नहीं लेता, इसलिए गोदी मीडिया को भूल जाइए. आप यानी विपक्ष मुद्दे उठाइए क्योंकि, इसका ताल्लुक आम इंसान से है.
अभिसार शर्मा ने आगे कहा कि आम इंसान को भले धर्म का धतूरा चटा दिया गया हो, वह एक अलग मुद्दा है. उस पर बीजेपी जीतती रहेगी, क्योंकि नफरत बहुत ही आसान तरीका है वोट हासिल करने का. लोगों को बांट दीजिए, लोगों के बीच असुरक्षा पैदा कर दीजिए. एक जमाने में जैसे मुसलमानों को उनके धर्मगुरु मूर्ख बनाते थे, यह कहते हुए कि इस्लाम खतरे में है.
आज वही हिंदुओं के साथ कुछ लोग कर रहे हैं, हिंदुत्व खतरे में है, हिंदू खतरे में है कहकर. आपको बता दें कि अभिसार शर्मा अपने अलग-अलग यूट्यूब वीडियोस के माध्यम से जनता की आवाज उठाते रहते हैं. विपक्ष के मुद्दे भी उठाते रहते हैं. और मौजूदा सत्तापक्ष से सवाल भी करते रहते हैं. अभिसार शर्मा हर उस मुद्दे पर बेबाकी से अपनी राय रखते हैं, जिसको गोदी मीडिया तवज्जो नहीं देता.
The post अभिसार शर्मा ने प्रधानमंत्री और गोदी मीडिया को किया एक्सपोज, विपक्ष को दे डाली सलाह appeared first on THOUGHT OF NATION.

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -