- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsचोरी का नया तरीका, निशाने पर सूनी हवेलियां

चोरी का नया तरीका, निशाने पर सूनी हवेलियां

- Advertisement -

रामगढ़ शेखावाटी. कस्बे के वार्ड नं 10 में बिसाऊ दरवाजा के पास लोहिया गली में चोरों ने सूनी हवेली को निशाना बना डाला। चोरों ने मुख्य द्वार का ताला तोडक़र हवेली में पांच कमरों के ताले तोड़ डाले। नगरपालिका का सफाई कर्मचारी रविवार अल सुबह साढ़े चार बजे गली में सफाई करने आया तो घटना का पता चला। इस पर उसने हवेली मालिक ओमप्रकाश अग्रवाल को सूचना दी। ओमप्रकाश ने आकर देखा तो पांच कमरों के ताले टूटे हुए व सामान बिखरा मिला। चोरी की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पुलिस ने मौका मुआयना किया। इस दौरान नगर पालिका नेता प्रतिपक्ष सुशील पारीक, व्यापार मंडल महामंत्री संजय बजाज, रामावतार ऊंटवालिया, पालिका के पूर्व एएओ सुरेश शर्मा भी मौके पर पहुंच गए। हांलाकि चोर कोई खास सामान चुराकर नहीं ले जा पाया। उल्लेखनीय है कि कॉस्मेटिक के व्यापारी ओमप्रकाश अग्रवाल लोहिया गली में ही पुश्तैनी हवेली में रहते है। कुछ दुरी पर अन्य हवेली में उसने गोदाम कर रखा है।पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।दुकान में चोरी थोई. कस्बे में बस स्टैंड पर स्थित दुकान के ताले तोडक़र चोरों ने हजारों का सामान चुरा लिया। इस संबंध में दुकान मालिक ने रिपोर्ट दी है। ढाणी सडक़वाली तन थोई निवासी कैलाश चन्द्र सैनी ने मामला दर्ज करवाया है कि थोई बस स्टैंड पर उसकी हार्डवेयर सामान की दुकान है। सात दिसम्बर की रात दुकान बन्द कर घर चला गया था। रविवार सुबह दुकान खोली तो पिछले हिस्से का किवाड़ मुड़ा हुआ था। दुकान के पिछले हिस्से में टिन शेड ऊपर उठा हुआ था तथा सामान बिखरा पड़ा था। चोर गल्ले से करीब 40000 हजार तथा दुकान का सामान चुरा ले गए। पर्स लौटाकर दिखाई ईमानदारी बावड़ी. पूर्व उप सरपंच झूथाराम सबल व पुत्र दीपचंद सबल ने युवक का पर्स लौटाकर इमानदारी दिखाई है। महेंद्र कुमार धानका पुत्र भोमाराम धानका निवासी नालोट (श्रीमाधोपुर) ने बताया कि वह श्रीमाधोपुर बैंक में किसी काम आया था। चौपड़ बाजार में जेब से पर्स गिर गया था। इसमें नगदी, आधार कार्ड, दो एटीएम कार्ड आदि कागजात थे। पूर्व उप सरपंच झूथारम सबल व दीपचंद सबल श्रीमाधोपुर गए हुए थे। उनको चौपड़ बाजार में पर्स पड़ा मिला। उन्होंने महेंद्र कुमार को फोन से सूचना देकर इसकी जानकारी दी। सबल ने महेंद्र कुमार धानका को गांव बुलाकर पर्स लौटा दिया।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -