- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsभीषण हादसा: दो ट्रेलर के बीच में आई कार, सीकर के चार...

भीषण हादसा: दो ट्रेलर के बीच में आई कार, सीकर के चार लोगों की दर्दनाक मौत, एक घायल

- Advertisement -

(Four sikar people died in accident) सीकर. जयपुर में दिल्ली एक्सप्रेस दिल्ली एक्सप्रेस हाईवे पर सोमवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में सीकर निवासी चार कार सवारों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। कार टकरा रहे दो भारी भरकम ट्रेलर के बीच में आ गई थी। हादसा इतना जबरदस्त था कि पूरी तरह क्षतिग्रस्त कार में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक ने अस्पताल पहुंचते ही दम तोड़ दिया। भिडंत से एक ट्रेलर में आग लग गई तो दूसरा पलटी खा गया। जयपुर पुलिस के मुताबिक मृतक रानोली थाना इलाके के बधालों की ढाणी निवासी मोहन पुत्र रिछपाल बधाला, बंसीपुरा निवासी सुभाष पुत्र मदनलाल तथा श्रीमाधोपुर थाने का काकड़ा निवासी हंसराज पुत्र गोविंद राम तथा खाटूश्यामजी थाना इलाके का अलोदा गांव निवासी नरेंद्र सिंह पुत्र शिवनाथ सिंह है। जिनका पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। काकड़ा निवासी संदीप पुत्र अर्जुन लाल का उपचार चल रहा है।
डिवाइडर पार कर टकराया ट्रेलर, तीन ने मौके पर तोड़ा दमजयपुर पुलिस के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 48 पर जयपुर- दिल्ली एक्सप्रेस हाईवे पर दिल्ली से जयपुर आ रहा गेहूं से भरा एक ट्रेलर डिवाइडर को पार कर जयपुर से दिल्ली टाइल ले जा रहे ट्रेलर से टकरा गया। जिससे ट्रेलर के बराबर में चल रही कार ट्रेलर के बीच में आ गई। जिससे कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। जबकि गेहूं के ट्रेलर में आग लगने के साथ टाइल से भरा ट्रेलर पलटी खा गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दमकल को बुलाकर आग बुझाई व कार सवार हताहतों को निम्स अस्पताल पहुंचाया। जिनमें से मोहन, सुभाष व हंसराज को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि नरेन्द्र ने कुछ देर बाद ही दम तोड़ दिया।
कार का निकला कचूमर, बुरी तरह फंसे सवारप्रत्यक्षदार्शियों व पुलिस के अनुसार हादसा बेहद भीषण था। दो ट्रेलर से टकराई कार इस कदर क्षतिग्रस्त हो गई कि कार सवार पांचों हताहत उसमें बुरी तरह फंस गए। नजदीकी लोगों की मदद से बाहर निकालने में ही उन्हें काफी समय लग गया।
रास्ते पर लगा लंबा जाम, हर कोई सहमाघटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। रास्ता जाम होने से जयपुर- दिल्ली मार्ग पर लंबा जाम लग गया। बाद में ट्रेलर की आग बुझाने व दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को रास्ते से हटाने के बाद यातायात सुगम हुआ। इस दौरान जिसने भी दुर्घटना का दृश्य देखा वो सहम गया।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -