- Advertisement -
HomeNewsझाडिय़ों में मिली नवजात बच्ची की एक महिला ने चार दिन तक...

झाडिय़ों में मिली नवजात बच्ची की एक महिला ने चार दिन तक की परवरिश, पुलिस को लगी भनक तो मच गया हडक़ंप

- Advertisement -

पाली/घाणेराव। Newborn girl found in Bushes : जिले के घाणेराव-सादड़ी सडक़ मार्ग के किनारे झाडिय़ों में चार दिन पूर्व एक नवजात बच्ची महिला को लावारिस हालत में मिली। महिला उसे घर ले गई और चार दिन तक उसकी परवरिश की। जब पुलिस को इसकी भनक लगी तो पुलिस [ pali police ] इस नवजात को लेकर अस्पताल पहुंची और उसे उपचार के बाद पाली रैफर किया। नवजात बच्ची [ Newborn baby ] के परिजनों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
चार दिन तक निभाया मां का फर्जपुलिस के अनुसार सोना पत्नी लक्ष्मणनाथ निवासी घाणेराव को सादड़ी घाणेराव मार्ग पर लीलाबेन पशु चिकित्सालय [ animal Hospital ] के सामने खेत के पास झाडिय़ों में 15 अगस्त को बारिश के दौरान एक नवजात बच्ची मिली। वह रो रही थी। उसके पास कुछ श्वान भी घूम रहे थे। महिला इस बच्ची को लेकर घर आ गई। महिला के अनुसार बच्ची के गर्भनाल भी जुड़ी हुई मिली थी। बारिश को देखते हुए वह उसे पालने लगी। चार दिन तक उसने बच्ची की परवरिश की।
रविवार को जब यह खबर कस्बे में फैली तो पुलिस व ग्रामीण महिला के पास पहुंचे। वे नवजात को लेकर अस्पताल पहुंचे, वहां उसका स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। वह स्वस्थ है। इस दौरान आशा महेश हिंगड़ चेरिटेबल ट्रस्ट के प्रतिनिधि बंशीलाल कुमावत व ग्रामीण भी मौजूद थे। जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे पाली के बांगड़ अस्पताल के लिए रवाना कर दिया। पुलिस ने महिला की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया है।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -