- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsभीषण हादसे में गाडिय़ां चकनाचूर, एक की मौत

भीषण हादसे में गाडिय़ां चकनाचूर, एक की मौत

- Advertisement -

रामगढ़ शेखावाटी. राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर रामगढ़-फतेहपुर के मध्य रूकनसर गांव के पास सोमवार दोपहर को एक कार व पिकअप की आमने सामने भिडं़त हो गई। दुर्घटना में दोनों वाहनों में सवार आठ जने घायल हो गए। घायलों को चूरू रैफर किया गया। चूरू भरतीया अस्पताल से घायल छह जनों को गम्भीर अवस्था के कारण जयपुर रैफर किया गया। पुलिस ने बताया कि झुंझुनूं जिला के टाई कस्बा निवासी जंगशेरखान कार में पारवारिक कार्य से सुजानगढ़ जा रहा था। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 52 पर रामगढ़-फतेहपुर मार्ग पर रूकनसर गांव के पास उनकी कार की फतेहपुर की तरफ से आ रही पिकअप से आमने सामने भिडं़त हो गई। कार में सवार टाई निवासी जंगशेरखान, उसकी पत्नी अख्तर बानो, सनीफ, मो.जमील, रशब, फरीश तथा पिकअप में सवार हरियाणा के आदमपुर निवासी मनोज गोस्वामी, रवि जाट घायल हो गए। चूरू में चिकित्सक ने शाम को जंगशेरखान, उनकी पत्नी अख्तर बानो, सनीफ, जमील,रशब,फरीश को जयपुर रफैर किया। जंगदेशरखान विदेश में मजदूरी करता है। चार रोज बाद ही वह वापस विदेश जाने वाला था। सडक़ हादसा में कार को कुछ माह पूर्व ही जंगशेर खान ने लिया था। कार को खरीदने के बाद सुजानगढ़ जाते हुए रामगढ़ कस्बा में हादसा से दस मिनट पूर्व ही जंगशेरखान ने मुख्य बाजार में सब्जी विक्रेता के पास ठहरकर परिवार सुजानगढ़ का कह कर गया था। इस मिनट बाद हादसा की सूचना मिलने पर अस्पताल में लोगों का जमावड़ा लग गया। वहीं एक साथ आठ घायल आ जाने से सामने दवाई की दुकान चलाने वाले अनवार खान भी घायलों की तिमारदारी में लग कर अस्पतालकर्मियों का सहयोग किया।ईमानदारी की मिसाल पेश कीरामगढ़ पुलिस थाना में कार्यरत्त हेड कॉन्सटेबल हरलाल सिंह ने सडक़ हादसा में घायल हरियाणा आदमपुर निवासी मनोज गोस्वामी की जेब में रखे 46 हजार रुपए उसे लौटा दिए। मनोज गोस्वामी पिकअप का चालक है। वह हरियाणा से चारा भरकर 46 हजार रुपए का चारा बेचकर पिकअप से वापस आदमपुर जा रहा था। हादसे में वह घायल होकर बेहोश हो गया था। पुलिस ने मनोज को शाम को रुपए लौटाए। रींगस के रीेको मोड़ पर खड़ी थी मौतरींगस. राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर सोमवार को रीको मोड़ के पास एक पिकअप व बाइक में भिडं़त हो गई। हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई वहीं पिकअप सवार समेत चार लोग घायल हो गए। पुलिस के अनुसार छोटा गुढा सरगोठ निवासी रामनिवास पुत्र ओमप्रकाश गंवारिया, सुरेश पुत्र माधोलाल गंवारिया व अहमदाबाद निवासी गोपीराम पुत्र तेजाराम बाइक पर जा रहे थे। रीको मोड़ के पास बाइक पिकअप से टकरा गई। हादसे में पिकअप सवार निलेश पुत्र तुलसीराम खटीक, रवि शंकर पुत्र बालूराम मीणा सहित सभी लोग घायल हो गए। घायलों को कस्बे के जेडी अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां चिकित्सकों ने रामनिवास को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -