- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsGood News : समर्थन मूल्य पर सरकार करेगी फसलों की खरीद, ऑनलाइन...

Good News : समर्थन मूल्य पर सरकार करेगी फसलों की खरीद, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद यह मिलेगा मूल्य

- Advertisement -

सीकर. सरसों एवं चने की समर्थन मूल्य पर खरीद के लिए सरकार ने तैयारी कर ली है। जिले में 18 मार्च से ऑनलाइन पंजीकरण शुरू किया जाएगा। निर्धारित केन्द्रों पर सरसों 4425 रुपये तथा चना 4875 रुपये के समर्थन मूल्य पर किसानों से खरीदा जाएगा। यह जानकारी लक्ष्मणगढ क्रय विक्रय सहकारी समिति लिमिटेड लक्ष्मणगढ़ के महाप्रबंधक डॉ प्रदीप कुमार ने गुरुवार को दी। उन्होंने बताया कि किसानों की जींस की क्रय व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिये ऑनलाइन पंजीकरण में पुख्ता व्यवस्था की गई है । किसान किसी भी ई-मित्र केन्द्र पर रजिस्ट्रेशन करवा सकता है । इसके लिए किसान को अपनी पहचान के रूप में आधार कार्ड, जनआधार/भामाशाह कार्ड, फसल संबंधी दस्तावेज के लिए मूल गिरदावरी तथा बैंक खाते की पासबुक की फोटोप्रति लेकर जानी होगी तथा गिरदावरी के पी-35 का क्रमांक एवं दिनांक भी अपलोड करवाना होगा । जो किसान अपना पंजीयन करवा रहा है , उसे स्वयं ई-मित्र केन्द्र पर जाना होगा और अपना बायोमैट्रिक अभिप्रमाणन करवाना होगा , उसके पश्चात् ही किसान का रजिस्ट्रेशन संभव होगा। डॉ प्रदीप ने बताया कि एक मोबाइल नम्बर से एक ही किसान का पंजीयन किया जा सकेगा तथा पंजीयन का कार्य प्रात: 9 बजे से सायं 7 बजे तक होगा । किसान की कृषि भूमि जिस तहसील में होगी उसी तहसील के कार्यक्षेत्र में आने वाले खरीद केन्द्र का चयन रजिस्ट्रेशन के दौरान किसान द्वारा किया जा सकेगा। इस क्रम में किसान को उसकी पंजीकरण दिनांक के आधार पर सॉफ्टवेयर द्वारा वरीयता के अनुसार तुलाई हेतु दिनांक एवं जिन्स की मात्रा का आवंटन किया जायेगा तथा इसकी सूचना किसान के पंजीकृत मोबाइल पर एस.एम.एस. द्वारा दी जायेगी।
 
पंजीकरण के समय रहे सतर्क
पंजीकरण सतर्कता के लिए उन्होंने बताया कि पंजीयन से पूर्व किसान को भामाशाह/जन आधार कार्ड से संबद्ध बैंक खाते के विवरण की जांच कर लेनी चाहिये। यदि कार्ड में बैंक खाता विवरण जैसे नाम , खाता संख्या ,आई.एफ.एस.सी. गलत दर्ज है तो रजिस्ट्रेशन से पूर्व उसे दुरस्त करवा लें। रजिस्ट्रेशन के समय बैंक खाता संख्या का विवरण सही ढंग से अपलोड करवाएं ताकि भुगतान प्राप्त करने में किसान को किसी प्रकार की परेशानी न हो। किसानों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, उपज के बेचान व भुगतान आदि के संबंध किसी प्रकार की समस्या न हो, इसके लिए वे टोल फ्री नम्बर 18001806001 पर फोन क र समस्या का समाधान कर सकते हैं।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -