- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsश्याम दर्शन के लिए दंडवत आ रही युवती पर चढ़ी कार

श्याम दर्शन के लिए दंडवत आ रही युवती पर चढ़ी कार

- Advertisement -

खाटूश्यामजी. श्याम दरबार में दंडवत आ रही दिल्ली की युवती पर चालक ने गाड़ी चढ़ा दी। हादसे में युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रैफर कर दिया। दिल्ली से आए संयम गुप्ता ने पत्रिका को बताया कि वह अपनी मुंह बोली बहन मोनिका शर्मा (23) और अन्य श्याम भक्तों के साथ खाटू आया था। मंगलवार दोपहर 12 बजे करीब तोरण द्वार से मोनिका ने श्याम बाबा के दरबार के लिए दण्डवत यात्रा शुरू की। होटल श्याम के पास पहुंचते ही पीछे से एचआर 26 एएच 0077 नम्बर की कार उसके कमर और कंधे पर होती हुई मुंह तक पहुंचने वाली थी कि मोनिका ने अचानक अपना हाथ मोड़ा जिस पर श्रीफल (नारियल) था, और अपना सिर घुमा लिया। यदि वह ऐसा नहीं करती तो नारियल की जगह युवती का सिर होता। टायर के नीचे आते ही नारियल टूट गया। लेकिन इससे चंद सेकंड बाद टायर से युवती के जबड़े से गुजर गया जिससे उसका जबड़ा टूट गया। यहीं नहीं मौके पर ही युवती के तीन दांत टूटकर सडक़ पर गिर गए। सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी शीशराम ओला ने सीएचसी आकर घायल के साथ आए लोगों से घटना की जानकारी लेकर गाड़ी को जब्त कर थाने पहुंचाया। मानिका दिल्ली के करोल बाग में जॉब करती है। मोनिका दशमी के दिन खाटूधाम आई थी। मोनिका हर महीने श्याम के दर्शन को आती है। उधर खाटूधाम में बढ़ती श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए लोगों ने अस्पताल चौराहे से पुराना बस स्टैंड तक के रास्ते को वनवे करने की मांग की है।2.71 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप सीकर. शहर के उद्योग नगर थाने में फ्लेट निर्माण के बाद दो करोड़ 71 लाख रुपए की धोकाधड़ी कर जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज करवाया गया है। जयपुर जिले के फुलेरा क्षेत्र के बबेर वालों की ढाणी के निवासी राजेन्द्र कुमार कुमावत ने मामला दर्ज करवाया है कि उसने मुख्यमंत्री आवासीय योजना के तहत मौजिका होम्स अफोर्डेबल फ्लेट्स निर्माण के लिए 101 रुपए प्रति स्क्वायर फीट के हिसाब से ठेका लिया था। उसने दो करोड़ 71 लाख रुपए का निर्माण कार्य कर दिया। पांच जनवरी को वह कंपनी के साइड ऑफिस जयपुर-झुंझुनूं बाइपास स्थित घोराणा का बास गया तो वहां रमन जांगिड़ और इमरान खान नाम के कंपनी के कर्मचारी मिले। उन्होंने फोन पर किसी को मौजिका होम्स कंपनी का मलिक नागरमल अग्रवाल बताकर फोन पर बात करवाई।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -