- Advertisement -
HomeNewsधैर्य ने शिवम को ड्रॉ पर रोका

धैर्य ने शिवम को ड्रॉ पर रोका

- Advertisement -

उदयपुर. चेस इन लेकसिटी (chess in lakecity) की मेजबानी में बुद्धिबल सेवा संस्थान, ऑल राजपुताना शतरंज संघ, अखिल भारतीय शतरंज महासंघ, विश्व शतरंज महासंघ के तत्वावधान में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में एआरसीए राज्य स्तरीय अंडर 19 बालक/बालिका फीडे रेटिंग (under19 fede rating chess) शतरंज प्रतियोगिता के दूसरे दिन शनिवार को कड़े व रोचक मुकाबले में लेकसिटी के धैर्य पोखरना ने जयपुर के शिवम गर्ग को ड्रॉ पर रोका। प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक राजेन्द्र तेली के अनुसार चौथे चक्र के बाद परिणाम इस प्रकार रहे :- लेकसिटी अरुण कटारिया ने नमन पोरवाल को, लेकसिटी के दिव्यांषु बाबेल ने चिन्मय दनावत को, लेकसिटी के गौतम कटारिया ने यजत व्यास को, जोधपुर के अजितपाल सिंह ने लेकसिटी के व्रशांक चौहान को, लेकसिटी के आयुष लोढ़ा ने जयपुर की तेजस्वी नरेश सिंह को हराकर 4 अंक अर्जित किए। लेकसिटी के धु्रव ने जयपुर के आदित्य कुमावत से ड्रॉ खेल, लेकसिटी भावेश पण्डियार ने जितन पटेल को, जयपुर के प्रांजल ने लेकसिटी की दक्षिता को, जयपुर के कौस्तुब भारद्वाज ने लेकसिटी की चार्वी पाटीदार को, जयपुर के कबिर भारती ने आयुष भोजक को हराकर 3.5 अंक बनाए। जयपुर के शिवम गर्ग ने लेकसिटी के पोखरना धैर्य से ड्रॉ, जयपुर की ईलाक्षी श्रीवास्तव ने खुशी मिश्रा को, लेकसिटी के प्रखर चपलोत ने युवराज सोनी को, लेकसिटी की अक्षिता जैन ने भुवांशु भटनागर को, लेकसिटी के उद्लक्ष्य रैना ने चित्तौडग़ढ के एश्वर्य भट्ट को, लेकसिटी के प्रणय चोरडिया ने जयपुर के भव्य गुप्ता को, लेकसिटी की अनिषा जैन ने अक्षी को हराकर 3-३ अंक अर्जित किए। इसी प्रकार पांचवें चक्र में व्रशांक चौहान ने कबीर भारती को, दक्ष दक ने तेजस्वी नरेश को, यजत व्यास ने धैर्य पोखरना को, प्रखर चपलोत ने समीर वर्मा को, आयुष भोजक ने वासु वर्मा को, हित जैन ने कुनाल छाबड़ा को, ऋषभ जाजु ने काव्य सोमानी को, तन्मय नलवाया ने अनिरूद्व साहु को, वैभव परिहार ने यक्ष मलासिया को, साहु मितांश ने युवराज सोनी को, हितांषी ने अयाना जैन को, भव्य गुप्ता ने समर्थ यागनिक को, भुवांशु भट्नागर ने सताक्षी जैसवाल को, अक्षि ने सृष्टि भटनागर को हराकर तथा अक्षिता जैन ने दर्शन दाकलिया से एवं अनिशा जैन ने तुषार डामोर से बाजी ड्रॉ रखकर बढ़त बनाई।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -