- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsकोरोना ने छीन ली निवेश की खुशियां

कोरोना ने छीन ली निवेश की खुशियां

- Advertisement -

सीकर. कोरोना की दो लहरों ने प्रदेश में औद्योगिक निवेश की खुशियों को प्रदेश की जनता से दूर कर दिया है। राजस्थान निवेश योजना के तहत प्रदेश में पिछले दो साल में 3311 इकाई नई खुलनी थी, लेकिन कोरोना की वजह से महज 1011 एमओयू ही धरातल पर आ सके। इन औद्योगिक इकाइयों के खुलने से 82 हजार श्रमिकों को रोजगार मिलना था। ज्यादातर औद्योगिक इकाइयों ने कोरोनाकाल में निवेश नहीं करने के पीछे तर्क आर्थिक मंदी का ही दिया। जानकारों का कहना है कि दिवाली के सीजन पर बाजार में त्यौहारी खुशियां आई हैं। ऐसे में दिसम्बर-जनवरी से इन एमओयू के धरातल पर आने की संभावना है। इधर, सरकार ने भी रिसर्जेंट राजस्थान की तर्ज पर उद्यमियों के सम्मेलन कराने की तैयारी कर ली है। इसके तहत पहली बार जिला स्तर पर भी उद्यमियों के सम्मेलन होंगे। जिसके जरिए निवेशकों को प्रोत्साहित किया जाएगा।
2019 में हुए थे एमओयू, जयपुर में सबसे ज्यादा आए आगे
राजस्थान निवेश योजना 2019 के तहत प्रदेश में एमओयू हुए थे। इस दौरान सबसे ज्यादा उत्साह जयपुर जिले के उद्यमियों ने दिखाया था। यहां 757 उद्यमियों ने निवेश के लिए इच्छा जताई थी।
किस जिले में कितनी इकाई प्रस्तावित
अजमेर: 408अलवर:562
बांसवाड़ा: 3बांरा: 14
बाड़मेर: 276भरतपुर: 29
भीलवाड़ा: 116बीकानेर: 85
बूंदी: 21चित्तौडगढ़: 29
चूरू: 55दौसा: 25
धौलपुर: 19डूंगरपुर: 2
हनुमानगढ़: 23जयपुर: 757
जैसलमेर: 51जालौर: 50
झालावाड़: 34झुंझुनूं: 9
जोधपुर: 206करौली: 11
कोटा: 51नागौर: 2
पाली: 30प्रतापगढ़: 0
राजसमंद: 73सवाईमाधोपुर: 23
सीकर: 102सिरोही: 76
श्रीगंगानगर: 22टोंक: 51
उदयपुर: 96
ऐसे समझें पूरा गणितकुल इकाई खुलनी थी: 3311
अब तक खुली: 1011निवेश प्रस्तावित: 74691 करोड़
रोजगार मिलना है: 82 हजार 47
एक्सपर्ट व्यू: निवेश की अपार संभावनाएंकई गलत नीतियों की वजह से निवेश का उचित माहौल नहीं बन पा रहा है। रीको के भूखंड प्राथमिकता के आधार पर अलॉट किए जाने की नीति बनानी होगी। इससे जिन लोगों को हकीकत में औद्योगिक निवेश करना है वे लोग आगे आ सकेंगे। राजस्थान में औद्योगिक निवेश की काफी संभावना है। बिजली की दर के मुद्दे पर सरकार को विचार करना चाहिए। जिससे नए उद्योगों की राह खुल सके।
अनुराग टीबड़ा, कारोबारी, सीकर

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -