- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsकोरोना: 4 मौतों के साथ 778 नए मरीज, पॉजिटिव: 10 हजार पार...

कोरोना: 4 मौतों के साथ 778 नए मरीज, पॉजिटिव: 10 हजार पार हुई स्वस्थ मरीजों की संख्या

- Advertisement -

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में कोरोना की रफ्तार बेकाबू हो गई है। जिले में सोमवार को चार मरीजों की मौत सहित 778 नए कोरोना मरीज मिले। जो जिले में अब तक के दैनिक आंकड़ों में सबसे उच्चतम है। इसमें भी सीकर शहर में अकेले 229 कोरोना मरीज मिलने से आमजन से प्रशासन तक में हड़कंप मच गया है। हालांकि हल्का सुकून इस बात का है कि सोमवार को 90 मरीज भी स्वस्थ हुए। जिसके बाद जिले में कुल स्वस्थ मरीजों का आंकड़ा भी दस हजार पार हो गया है। जिले में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या अब 4 हजार 503 है।
चार की मौत, 28 पहुंचा आंकड़ासीएमएचओ डॉ अजय चौधरी ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित चार मरीजों की मृत्यु हुई है। लक्ष्मणगढ़ कस्बे की 60 वर्षीय कोरोना वायरस संक्रमित महिला की सोमवार को जयपुर अस्पताल में मौत हो गई। उसे बुखार व सांस लेने में तकलीफ थी। सीकर शहर के बद्री विहार क्षेत्र की 71 वर्षीय महिला की 24 अप्रेल को सीकर के एसके अस्पताल, लक्ष्मणगढ़ के गाडोदा गांव के 45 वर्षीय मरीज की 23 अप्रेल को सांवली कोविड अस्पताल में तथा भूमा बड़ा निवासी 52 वर्षीय मरीज की सोमवार को सांवली कोविड अस्पताल में मौत हो गई। उन्होंने बताया कि जिले में कोरोना से 1 मार्च से लेकर अब तक 28 मौत हो चुकी है।
ब्लॉकवार यूं मिले पॉजिटिवस्वास्थ्य विभाग के अनुसार सोमवार को सीकर शहर में सर्वाधिक 229 के अलावा फतेहपुर में 77, खण्डेला में 38, कूदन में 15, लक्ष्मणगढ़ में 87, नीमकाथाना में 46, पिपराली में 86, श्रीमाधोपुर में 79 और दांतारामगढ़ ब्लॉक 121 नए कोरोना मरीज मिले। इनमें कोरोना मरीज के नजदीकी संपर्क से 186 संक्रमित हुए है। जबकि लक्षणात्मक 399, रैण्डम सैम्पलिंग में 166, यात्रा पूर्व जांच में 12 और 5 बाहरी जिलों व राज्यों से आए लोग है। इनके अलावा 10 हैल्थ वर्कर भी कोरोना संक्रमित मिले हैं।
2770 सैंपल लिएसीएमएचओ डॉ चौधरी ने बताया कि विभाग की ओर से गत वर्ष से लेकर अब तक 2 लाख 11 हजार 798 सैम्पलों की जांच की गई है। इनमें से 14 हजार 663 पॉजिटिव पाए गए है। 10 हजार 31 स्वस्थ हो चुके हैं। सोमवार को जिलेभर में 2770 सैम्पल लिए गए है।
5 हजार 537 ने लगावाया टीकाइधर, कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत जिले में 5 हजार 537 जनों ने कोरोना का टीका लगवाया। जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ निर्मल सिंह ने बताया कि मंगलवार को शहर के श्री कल्याण अस्पताल, नेहरू पार्क स्थित जनाना अस्पताल, सालासर बस स्टैण्ड स्थित अरबन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, स्वास्थ्य भवन के पास स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, कायस्थ मोहल्ला अरबन पीएचसी की ओर से आदर्श विद्या मंदिर स्कूल में टीकाकरण किया जाएगा। इसके अलावा सांवली रोड राठी हॉस्पिटल के पीछे स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तथा जीवण महाविद्यालय अम्बेडकर नगर स्थित अरबन पीएचसी में 45 साल से अधिक आयु के नागरिकों को निशुल्क टीका लगाया जाएगा। वहीं, शहर के मित्तल अस्पताल, जैन अस्पताल और गुरूकृपा अस्पताल में 250 रूपये में टीका लगाया जाएगा।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -