- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsलैब टेक्निशियन डे: ये है असली कोरोना वारियर्स

लैब टेक्निशियन डे: ये है असली कोरोना वारियर्स

- Advertisement -

सीकर. लैब टेक्नीशियन डे के अवसर पर गुरुवार को जिले में कोरोना महामारी एवं मुख्यमंत्री नि:शुल्क जांच योजना में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 15 लैब टेक्नीशियन का सम्मान किया गया। कलेक्ट्रेट में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला कलेक्टर धारा सिंह मीणा ने बताया कि 15 अप्रेल को लैब टेक्नीशियन डे के अवसर पर सीकर जिले में पिछले एक साल से कोरोना महामारी एवं मुख्यमंत्री नि:शुल्क जांच योजना में उत्कृष्ट काम करने वाले 15 लैब टेक्नीशियनों को एक कमेटी ने स्क्रीनिंग के बाद चुना है। समारोह में वक्ताओं ने कहा कि जबकि कोई कोविड मरीज के पास जाने से भी डरता था उस दौरान इन योद्धाओं ने ही खुद की जान जोखिम में डाल कर मरीजों को सेवाएं दी है। इन असली कोरोना वारियर्स के कारण ही प्रदेश संक्रमण काल में उबर सका है। समारोह में जिसके तहत जिन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है। समारोह में कल्याण चिकित्सालय से जगदीश बारेठ, नंद राम मीणा, ओमप्रकाश दानोदिया, सीएचसी नेछवा से रतन लाल सैनी, पीएचसी गाडोदा से नेमीचंद, पीएससी मावंडा खुर्द से राकेश बोरान, सीएससी पाटन से अनुज यादव, सीएससी खाचरियावास से अभिषेक चौधरी, एसडीएच नीम का थाना से राम अवतार जाट, पीएससी रानोली से गुलाबचंद मणियार, सीएचसी कासली से मंजूर अली, सीएचसी खंडेला से दिनेश कुमार महर्षि, सीएचसी श्रीमाधोपुर से राजवीर सिंह, सीएससी ढाबा वाली से रोहिताश सैनी तथा पीएचसी ताजसर से रिधकरण सैनी को प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। समारोह में सीएमएचओ डा अजय चौधरी, डिप्टी सीएमएचओ डा सीपी ओला मौजूद रहे।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -