- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsसंगीत की दुनिया में चमक रहा लक्ष्मणगढ़ का सितारा

संगीत की दुनिया में चमक रहा लक्ष्मणगढ़ का सितारा

- Advertisement -

सीकर/लक्ष्मणगढ़. कस्बे के उभरते हुए गायक अनुज चितलांगिया का नया एलबम इन दिनों धूम मचा रहा है। युवा गायक अनुज के भक्तिगीतों से युक्त राधा रानी देशभर के संगीतप्रेमियों द्वारा पसंद किया जा रहा है। एलबम ने रिलीज होने के बाद एक सप्ताह में ही साढ़े तीन लाख से ज्यादा व्यूज का रिकॉर्ड कायम किया है। एलबम में चितलांगिया के के साथ-साथ रिनी चंद्रा के गाए हुए भजन रिकॉर्ड द्वारा है, जिसे प्रोड्यूस किया है हनी टोपर ने। एलबम में गीतों को रजनीश जयपुरी ने लिखे हैं। लक्ष्मणगढ़ के ही शास्त्रीय संगीत घराने के संगीतज्ञ महावीर प्रसाद बेनीप्रसाद खरादी परिवार के युवा संगीतज्ञ जयकांत खरादी के सान्निध्य में संगीत की शिक्षा हासिल कर चुके चितलांगिया ने इससे पूर्व भी कई राजस्थानी एलबमों में अपनी आवाज का जादू बिखेरा है। अनुज के पिता सुशील चितलांगिया कस्बे में ही किराना के व्यापारी है। अपने पारिवारिक व्यवसाय के स्थान पर अपने जुनून को पूरा करने के लिए अनुज शुरू से ही संगीत की दुनिया से जुड़ा रहा। अपनी लगन ओर मेहनत के बल पर उसने यह मुकाम हासिल किया है। चितलांगिया के देशभर में स्टेज कार्यक्रम भी आयोजित होते रहते हैं। कस्बे के संगीत प्रेमियों ने अनुज की इस उपलब्धि पर बधाई दी है।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -