- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar news97 वर्षीय वृद्धा पैदल तो ऊंट पर बैठ पहुंची महिला

97 वर्षीय वृद्धा पैदल तो ऊंट पर बैठ पहुंची महिला

- Advertisement -

नीमकाथाना/पाटन. 17 जनवरी को ग्राम पंचायतों के सरपंच तथा पंचों के लिए होने वाले चुनाव के नामांकन के दिन बुधवार को प्रत्याशियों ने पूरा दमखम दिखाया। पुरानाबास में 97 वर्षीय विद्या देवी कृष्णियां समर्थकों के साथ पैदल सरपंच पद के लिए पर्चा दाखिल करने पहुंची। नीमकाथाना में कुल 33 में 496 तथा पाटन में कुल 22 ग्राम पंचायतों में 308 प्रत्याशियों ने सरपंच पद के लिए पर्चा दाखिल किया। जिसमे नीमकाथाना पंचायत समिति में सबसे कम गोविंदपुरा में 5 व सबसे ज्यादा गांवड़ी व खादरा में 28-28 तथा पाटन में रायपुर पाटन पंचायत में सबसे कम 5 व सबसे ज्यादा डाबला में 22 प्रत्याशियों ने नामांकन भरा। प्रत्याशी बैंड बाजों तथा अपने समर्थकों के साथ रैली के रूप में नामांकन पत्र दाखिल करने पहुंचे। इलाके के हसामपुर, मोठूका, छाजा की नांगल, धांधेला, बेगा की नांगल, न्यौराणा, रायपुर, डोकन, डाबला व बिहारीपुर समेत कुल 22 ग्राम पंचायतों में नामांकन पत्र दाखिल किए गए।गणेश्वर. गांव सहित गावड़ी चीपलाटा दीपावास आगरी क्षेत्र में बुधवार को सरपंच पद व वार्ड पंच के दावेदारों ने अपने समर्थकों के साथ नामांकन रैली में पूरी ताकत झोंक दी। प्रत्याशी ऊँट की सवारी कर ढप चंग धमाल नाचते गाते घर से रवाना हुए। आगरी में सरपंच पद दावेदारी महिला प्रत्याशी अनिता सैनी ने भी ऊँट की सवारी कर रैली के रूप में नामांकन भरने पहुँची। गणेश्वर में 13 महिला सरपंच प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए। वही वार्डपंचों ने 27 नामंकन दाखि़ल हुए। जिसमे 3 निर्विरोध वार्ड पंच चुने गये। आगरी में 13 महिला सरपंच प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए।मावण्डा. मावण्डा आरएस में सरपंच प्रत्याशी जयनारायण सैनी ऊंट गाड़ी में बैठकर नामांकन करने पहुंचें। महिलाएं मंगल गीत गाती हुई नामांकन की जगह पहुंचे। ग्राम नाथाकीनांगल,जीलो व डाबला में भी सरपच व वार्ड पंचों ने फार्म भरे।सिरोही. कस्बे में नामांकन भरने के लिए सरपंच व वार्ड पंच अपने अपने समर्थको के साथ पहुंचते रहे।5 निर्विरोध पंच खाटूश्यामजी. लामियां ग्राम पंचायत में आरओ सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि सरपंच पद के लिए 16 फार्म भरे गए। वहीं वार्ड 3, 4, 5, 8 व 9 में निर्विरोध वार्ड पंच चुने गए। इस पंचायत में कुल 11 वार्ड है।एक जाजम पर दावेदारचला. हार-जीत के मायने चाहे जो भी हो मतभेद हो पर मन भेद नहीं होना चाहिए। कुछ ऐसा ही नजारा नवगठित ग्राम पंचायत हरजनपुरा में देखने को मिला। सरपंच प्रत्याशियों ने अनूठी पहल करते हुए गांव में आने वाले चुनाव में भाईचारा का संदेश देते हुये शांतिपूर्ण मतदान करने की शपथ दिलाई। जहां एक और चुनाव लडऩे वाले प्रत्याशी और समर्थक एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा रखते है वहीं दूसरी तरफ हरजनपुरा में एक-दूसरे के सामने चुनाव लडऩे वाले प्रत्याशियों ने एक जाजम पर बैठाकर पहले अपने से बड़े प्रत्यासी के चरण-स्पर्श कर एक दूसरे के गले मिले और मिठाईयां खिलाई।16 सरपंच एवं 97 वार्ड पंच के नामांकन दाखिलपलसाना. पलसाना पंचायत समिति की 29 ग्राम पंचायतों में नामांकन को लेकर प्रत्याशियों और उनके समर्थकों में काफी उत्साह देखने को मिला। इस दौरान प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ रैलियों के रूप में नामांकन फार्म भरने पहुंचे। वहीं महिलाएं ग्रामीण परिवेश में सजी-धजी गीत गाते हुए प्रत्याशियों के साथ नामांकन स्थलों पर पहुंची। पलसाना पंचायत में होने वाले सरपंच चुनाव को लेकर सरपंच पद के लिए 16 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए हैं। वही वार्ड पंच के 27 वार्डों के लिए 97 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए हैं।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -