- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsकोरोना के 97 हजार 500 टीके मिले, 171 साइट पर शुरू हुआ...

कोरोना के 97 हजार 500 टीके मिले, 171 साइट पर शुरू हुआ टीकाकरण

- Advertisement -

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में दो दिन थमा कोरोना टीकाकरण शुक्रवार को फिर शुरू हो गया है। गुरुवार को जिले को 97 हजार 500 वैक्सीन मिलने के बाद आज बंपर टीकाकरण हो रहा है। जिसके लिए टीकाकरण केंद्रों पर अल सुबह से ही भीड़ जुटना शुरू हो गई। आनसाइट केंद्रों पर पहले आओ पहले पाओ के आधार पर टोकन वितरण से टीकाकरण किया जा रहा है। गौरतलब है कि सीकर जिले में शुक्रवार को कुल 171 साइट पर टीकाकरण हो रहा है। जिसमें सीकर शहर के 9 केंद्रों की 12 साइट शामिल है।
सीकर शहर में 12 साइट पर टीकाकरणआरसीएचओ डॉ सिंह ने बताया कि सीकर शहर में शुक्रवार को 12 स्थानों पर आयु वर्ग के अनुसार टीका लगाया जा रहा है। सीकर शहर के नेहरू पार्क के पास स्थित जनाना अस्पताल, बाइस्कोप के सामने वाली गली में स्थित श्री मदनलाल बियाणी बालिका उच्च माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर स्कूल, श्री कल्याण स्कूल में दो साइट, श्री कल्याण कॉलेज में दो साइड, फतेहपुर रोड स्थित राजकीय मारू स्कूल में दो साइट पर 18 से 44 आयु वर्ग के युवाओं को कोविशिल्ड की प्रथम डोज लगाई जाएगी। यहां ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग के अनुसार टीकाकरण होगा। इसके अलावा सालासर बस स्टैण्ड स्थित गुलाबी देवी स्कूल, स्वास्थ्य भवन के पास स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, जयपुर रोड़ स्थित राजकीय आईटीआई कॉलेज व पिपराली रोड़ स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय समर्थपुरा में 45 व इससे अधिक आयु के नागरिकों को प्रथम व द्वितीय डोज लगाई जाएगी।
नीमकाथाना उपखण्ड में 47 सेशन साइट नीमकाथाना उपखण्ड में शुक्रवार को 47 स्थानों पर 18 से 44 आयु वर्ग के युवाओं को टीका लगाया जा रहा है। बीसीएमओ डॉ अशोक कुमार यादव ने बताया कि उपखण्ड क्षेत्र के टोडा, दरीबा, मोकलवास, झरीण्ड़ा, लादी का बास, दीपावास, मावण्डा खुर्द, मावण्डा कला, मावण्डा आरएस, दयाल की नांगल, पुरानाबास, कोटडा, गोडावास, नापावाली, सिरोही, पाटन स्कूल, एसएनकेपजी कॉलेज में दो साइड, भगेगा, गणेश्वर, मोठूका, बल्लुपुरा, घासीपुरा, बेगा की नांगल, छाजा की नांगल, जीलो, गोविन्दपुरा, चला, प्रीतमपुरी, बासड़ी खुर्द, झीराणा, नाथा की नांगल, मंढोली, मांकडी, कुरबडा, आगवाडी, नयाबास, राजपुरा, श्यामपुरा, डूंगा की नांगल, चीपलाटा, सांवलपुरा, रायपुर जागीर, टटेरा, अजमेरी, किशोरपुरा व खटकड़ गांव में 18 से 44 आयु वर्ग के युवाओं को टीका लगाया जा रहा है। जिन युवाओं को प्रथम डोज लगवाए हुए 84 दिन पूरे हो गए हैं, उनको द्वितीय डोज भी लगाई जा रही है। बीसीएमओ डॉ अशोक कुमार यादव ने बताया कि सुबह दस बजे शुरू हुए टीकाकरण के लिए टोकन वितरण का सुबह सात बजे से शुरू किया गया।
पिपराली क्षेत्र में 30 स्थानों पर होगा टीकाकरणपिपराली क्षेत्र में 30 स्थानों कोरोना वायरस से बचाव का टीका लगाया जा रहा है। बीसीएमओ डॉ उमेश धायल ने बताया कि क्षेत्र के शुक्रवार को पिपराली, गुंगारा, पलासरा, श्यामगढ़, बेरी, धर्मशाला बेरी, दादिया, राजपुरा, नाडा कुशलपुरा, शिव नगर, गोकुलपुरा, नाथावतपुरा, दूल्हा की ढाणी, कटराथल, दूल्हेपुरा, पुरोहित का बास, चंदपुरा, बराल, शिश्यु, रैवासा, वैद्य की ढाणी, अजबपुरा, श्यामपुरा, रायपुरा गांव में 18 से 44 आयु वर्ग के युवाओं को कोविशिल्ड वैक्सीन लगाई जाएगी। वहीं पिपराली, कोलीडा, मलकेडा, शिवसिंहपुरा, पलसाना, रानोली में कोवैक्सीन की पहली डोज लगाई जा रही है।
दांता क्षेत्र के 42 स्थानों पर आज होगा टीकाकरण
दांता क्षेत्र के 42 स्थानों पर शुक्रवार को कोविड-19 से बचाव का टीका लगाया जा रहा है। बीसीएमओ डॉ अश्विनी कुमार स्वामी ने बताया कि 25 जून को खाटू, लोसल, बानूडा, रूपगढ़, लामिया, खाचरियावास, दांता, दांतारामगढ़, खूड, बाय, डांसरोली, उमाड़ा, पचार, कोछोर, जीणमाता, गोवटी गांव में 18 से 44 आयु वर्ग के युवाओं को टीका लगाया जा रहा है। इसके अलावा 45 व इससे आयु वर्ग के लोगों को लामिया ग्राम पंचायत भवन, करड़, करनपुरा, मुण्डीयावास, सुलियावास, भोरड़ा का बास, जाना, खानड़ी, नोसल, कुली, भगतपुरा, टेहट, मकसुदपुरा, रूपपुरा, डूकिया, नाड़ा, रामजीपुरा, बाज्यावास, सुरेरा, भारीजा, चक, बुबाणा, रलावता, भीमा, भेराणा, लिखमा का बास में टीका लगाया जा रहा है।
धोद में 21 जगह टीकाकरण
धोद उपखण्ड क्षेत्र में शुक्रवार को 21 चयनित स्थानों पर 18 से 44 व इससे अधिक आयु वर्ग के नागरिकों को टीका लगाया जा रहा है। बीसीएमओ कूदन डॉ जगदीश ओला ने बताया कि 18 से 44 आयु के युवाओं को कूदन, शाहपुरा, सेवद बड़ी, बिन्यासी, तासर छोटी, धोद, चौखा का बास, नेतड़वास, माण्डोता और रसीदपुरा में टीका लगाया जा रहा है। वहीं 45 व इससे अधिक आयु के नागरिकों को सिहोट छोटी, बोसाना, सांवलोदा धायलान, सेवा, झीगर छोटी, कंवरपुरा, दूजोद, मण्डावरा, मोरडूंगा और सेवद छोटी में टीकाकरण हो रहा है।
खण्डेला में 19 स्थानों पर टीकाकरण
खण्डेला उपखण्ड क्षेत्र में 19 चयनित स्थानों पर टीकाकरण जारी है।बीसीएमओ डॉ नरेश पारीक ने बताया कि कांवट, थोई, हाथीदेह झाड़ली व हरदास का बास में कोवैक्सिन लगाई जाएगी। इसके अलावा खण्डेला, होद, जाजोद, चौकड़ी, ठिकरिया, निमेड़ा, गुरारा, गोरिया, बामनवास, गढ़भोपजी, कोटडी, भादवाडी, कोविशिल्ड वैक्सीन लगाई जा रही है। गोरिया व हाथीदेह में छोड़कर इन सभी स्थानों पर 18 से 44 व इससे अधिक आयु वर्ग के नागरिकों को टीका लगाया जा रहा है। गोरिया व हाथीदेह में केवल 18 से 44 वर्ग को टीका लगाया जाएगा। इसके अलावा पुजारी का बास व मलिकपुर में केवल 45 से अधिक आयु वर्ग के नागरिकों को टीके की पहली व दूसरी डोज लगाई जा रही है।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -