- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsकोरोना से 9 की मौत, 538 नए पॉजिटिव

कोरोना से 9 की मौत, 538 नए पॉजिटिव

- Advertisement -

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में सोमवार को भी कोरोना से 9 मौतों की पुष्टि हुई। जबकि 538 नए कोरोना मरीज मिलने के साथ 430 पूर्व संक्रमित मरीज स्वस्थ हुए। जिसके बाद जिले में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 123 तथा एक मार्च से अब तक की मौतों का आंकड़ा 82 पहुंच गया। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक जिले में एक मार्च से लेकर अब तक कोरोना के 64 हजार 771 सैम्पल लिए जा चुके हैं। इनमें से 10 हजार 437 की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। जबकि 52 हजार 75 सैम्पल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। सीएमएचओ डॉ अजय चौधरी ने बताया कि सोमवार को सीकर शहर में 123, फतेहपुर क्षेत्र में 100, खण्डेला ब्लॉक में 73, कूदन क्षेत्र में 51, लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र में 42, नीमकाथाना ब्लॉक में 20, पिपराली क्षेत्र में 46, श्रीमाधोपुर ब्लॉक में 7 और दांता क्षेत्र में 76 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं।
9 मरीजों की मौतजिले में सोमवार को कोरोना से चार महिलाओं सहित 9 जनों की कोरोना वायरस से मौत की पुष्टि हुई। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार दांता के मदनपुरा खाटू निवासी 56 वर्षीय महिला की 30 अप्रैल को उपचार के दौरान मौत हुई। जबकि सीकर शहर के आनंद नगर निवासी 88 वर्षीय, सीकर के वार्ड 21 के 62 वर्षीय बुजुर्ग व फतेहपुर ब्लॉक के रोरूबड़ी गांव की 50 वर्षीय महिला की एक मई को सांवली कोविड अस्पताल, लक्ष्मणगढ़ ब्लॉक के दूधवा गांव की 50 वर्षीय महिला की 2 मई को सांवली कोविड अस्पताल तथा लक्ष्मणगढ़ ब्लॉक के जूलियासर गांव के 62 वर्षीय व्यक्ति की जयपुर के निजी अस्पताल में कोरोना से मौत की पुष्टि हुई है। इसी तरह पलथाना गांव के 36 वर्षीय युवक, फतेहपुर क्षेत्र के रामगढ शेखावाटी कस्बे के वार्ड 23 की 66 वर्षीय महिला व पिपराली ब्लॉक के रानोली गांव के 66 वर्षीय बुजुर्ग की रविवार को हुई मौत भी कोरोना से होना सामने आया है।
2259 सैम्पल लिएसीएमएचओ डॉ चौधरी ने बताया कि विभाग की ओर से गत वर्ष से लेकर अब तक 2 लाख 25 हजार 685 सैम्पल जांच की गई है। इनमें से 19 हजार 898 पॉजिटव पाए गए हैं। वहीं 12 हजार 896 स्वस्थ हो चुके हैं। सोमवार को जिलेभर में 2259 सैम्पल लिए गए है।
घर-घर दी जा रही दस्तकइधर, कोरोना मरीजों की पहचान के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार घर-घर सर्वे किया जा रहा है। सर्दी, खांसी, जुकाम व बुखार से पीडि़त लोगों की पहचान कर उनकी सैम्पलिंग की जा रही है। वहीं संक्रमित व्यक्तियों को घर पर दवाइयां भी उपलब्ध करवाई जा रही है।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -