- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsसीकर में दो चिकित्सक सहित 85 नए कोरोना पॉजिटिव, जांच एक लाख...

सीकर में दो चिकित्सक सहित 85 नए कोरोना पॉजिटिव, जांच एक लाख पार

- Advertisement -

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में मंगलवार को दो चिकित्सक सहित 85 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए। जिसके बाद जिले में कोरोना संक्रमित कुल मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 6 हजार 168 पहुंच गया। वहीं, 42 मरीज स्वस्थ होने पर स्वस्थ हुए मरीजों की कुल संख्या भी 4 हजार 950 पहुंच गई। मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी डा. अजय चौधरी ने बताया कि जिले में मंगलवार को मिले सभी कोरोना पॉजिटिव मरीजों के उपचार के साथ प्रभावित इलाकों में सैंपलिंग, सर्वे तथा सैनिटाइजेशन की कवायद शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि जिले में 1164 कोरोना मरीज उपचाराधीन है। जिनका सांवली स्थित कोविड सेंटर सहित विभिन्न स्थानों पर आइसोलेशन में उपचार चल रहा है।
यहां मिले पॉजिटिव केसमुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. अजय चौधरी ने बताया कि मंगलवार को भी सबसे ज्यादा कोरोना मरीज सीकर शहर में मिले। सीकर शहर में 44 कोरोना मरीज मिले। इसके बाद फतेहपुर ब्लॉक में 19, श्रीमाधोपुर में सात, दांतारामगढ़ ब्लॉक में पांच, लक्ष्मणगढ़ में चार तथा खण्डेला, कूदन और पिपराली क्षेत्र में दो- दो व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिले हैं।
एक लाख से ज्यादा सैंपल की जांच मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ चौधरी ने बताया कि मंगलवार को जिलेभर से 477 नए सैंपल लिए गए हैं। जिनकी जांच रिपोर्ट बुधवार को आएगी। इससे पहले विभाग की ओर से जिले में 1 लाख 563 सैम्पलों की जांच की जा चुकी है। जिनमें से 93 हजार 20 की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है।
 
नगर परिषद ने किया कृषि उपज मण्डी में नि:शुल्क मास्क वितरणसीकर. कोरोना जागरुकता अभियान के तहत नगर परिषद की ओर से कृषि उपज मंडी में निशुल्क मास्क का वितरण किया गया। आयुक्त श्रवण कुमार विश्नाई ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार नगर परिषद सीकर द्वारा कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए कोरोना जनजागरण अभियान के तहत कृषि उपज मण्डी सीकर में मास्क वितरण किया जाकर लोगों को मास्क अनिवार्य रूप से लगाने के लिए जागरूक किया गया । उन्होंने बताया कि इसी प्रकार जन जागृति अभियान के तहत एनजीओ उदय सेवा संस्थान सीकर द्वारा मेरा अपना सुरक्षा कवच अभियान प्रारम्भ किया गया। जिसके तहत बकरा मण्डी में मास्क का वितरण किया गया। इस दौरान उदय सेवा संस्थान के अध्यक्ष डॉ. जाकिर बडगुजर, राजस्व अधिकारी महेश चन्द्र योगी, नार्थ चौकी इन्चार्ज हिदायत अली, लक्ष्मण सिंह सहित कई लोग मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान लगभग 2200 मास्कों का वितरण किया गया।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -