- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsसीकर में कोरोना से 10 मौत, 849 नए मरीज मिले

सीकर में कोरोना से 10 मौत, 849 नए मरीज मिले

- Advertisement -

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में कोरोना संक्रमण व मौतों का ग्राफ लगातार भयावह होता जा रहा है। जिले में गुरुवार को भी स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना से 10 मौतों व 849 नए मरीज मिलने की पुष्टि की। जिनके सहित जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 5 हजार 898 पहुंच गई। जबकि एक मार्च से अब तक की मौतों का आंकड़ा भी 47 हो गया। हल्की राहत जिले में गुरुवार को 409 मरीजों का कोरोना से जंग जीतना रही।
चार महिलाओं सहित 10 की मौतस्वास्थ्य विभाग के अनुसार कोरोना से जिले में चार महिलाओं सहित दस ओर कोरोना मरीजों की मौत की पुष्टि हुई है। नीमकाथाना क्षेत्र के टोडा में 64 वर्षीय महिला की बुधवार को एमजीएमसी अस्पताल जयपुर में मृत्यु हुई है। वहीं लक्ष्मणगढ ब्लॉक के गांव खिरवा की 80 वर्षीय महिला की सीकर के एसबी मित्तल हॉस्पिटल में 24 अप्रैल तथा लक्ष्मणगढ़ ब्लॉक के गाडोदा गांव के 50 वर्षीय व्यक्ति की सांवली कोविड अस्पताल में 26 अप्रैल को मौत हुई। इसके अलावा फतेहपुर क्षेत्र के चाचीवाड बडा गांव की 72 वर्षीय महिला की सांवली कोविड अस्पताल में 28 अप्रैल को, दांता क्षेत्र के खाटू निवासी 68 वर्षीय व्यक्ति की सांवली कोविड अस्पताल में 29 अप्रेल को मौत हुई। वहीं दांता क्षेत्र के पृथ्वीपुरा निवासी 55 वर्षीय व्यक्ति की कोविड अस्पताल सांवली में 26 अप्रैल को और पिपराली के कुडली निवासी 53 वर्षीय मरीज की 27 अप्रैल तथा फतेहपुर के वार्ड 18 निवासी 48 वर्षीय मरीज और धोद रोड सीकर निवासी 60 वर्षीय महिला और देव गैस गोदाम के पास सीकर निवासी 61 वर्षीय शख्स की 26 अप्रैल को सांवली कोविड अस्पताल में मौत होना सामने आया है।
यहां मिले कोरोना मरीजस्वास्थ्य विभाग के अनुसार गुरूवार को सीकर शहर में 184, फतेहपुर क्षेत्र में 91, खण्डेला ब्लॉक में 104, कूदन क्षेत्र में 22, लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र में 77, नीमकाथाना ब्लॉक में 127, पिपराली क्षेत्र में 103, श्रीमाधोपुर ब्लॉक में 136 और दांता क्षेत्र में 5 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इनमें कोरोना मरीजों के नजदीकी संपर्क से 232 संक्रमित हुए है। वहीं लक्षणात्मक 376, रैण्डम सैम्पलिंग में 196, यात्रा पूर्व जांच में 27 और 12 बाहर से आए प्रवासी शामिल हैं। इनके अलावा 6 हैल्थ वर्कर भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार गुरुवार को जिले में 1943 सैंपल लिए गए।
कल यहां लगेगा टीकाकोरोना का टीका शुक्रवार को शहर के श्री कल्याण अस्पताल, नेहरू पार्क स्थित जनाना अस्पताल, सालासर बस स्टैण्ड स्थित अरबन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, स्वास्थ्य भवन के पास स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और धोद रोड़ हौम्योपैथी अस्पताल में निशुल्क लगाया जाएगा। वहीं शहर के मित्तल हॉस्पिटल, जैन हॉस्पिटल और गुरूकृपा हॉस्पिटल में 250 रुपए में टीका लगवाया जा सकेगा।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -