- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsभीषण हादसे में जीप के उड़े परखच्चे, 8 जने घायल

भीषण हादसे में जीप के उड़े परखच्चे, 8 जने घायल

- Advertisement -

गोविन्दगढ़. कस्बा थाना क्षेत्र मेे ढोढ़सर के समीप राजमार्ग पर गुरुवार देर रात करीब एक बजे ट्रक ने आगे चल रही जीप को टक्कर मार दी। जिससे जीप सवार 8 जने घायल हो गए। गोविन्दगढ़ थानाधिकारी अरविंद भारद्वाज ने बताया कि सीकर के दादीया रामपुरा निवासी एक परिवार जीप मेे सवार होकर जयपुर से गांव की ओर लौट रहा था। इसी दौरान ढोढ़सर के निकट ट्रक ने जीप को टक्कर मार दी।
जिससे जीप सवार जयपुर के नांगल कलां निवासी गोपाल पुत्र भागूराम जाट, सीकर के दादीया रामपुरा निवासी महेन्द्र पुत्र भागूराम जाट, कमला देवी पत्नी सुभाष जाट, विकास पुत्र ताराचन्द जाट, अमित पुत्र श्योपाल जाट, अंकित पुत्र श्योपाल जाट, श्रवणी देवी पत्नी श्योपाल जाट, गीता देवी पत्नी महेन्द्र जाट घायल हो गए। हादसे के बाद हाइवे पर जाम लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों वाहनों को राजमार्ग से हटा कर यातायात सुचारू करवाया। पुलिस ने घायलों को चिकित्सालय मेे भर्ती करवाया। ट्रेन की चपेट में आने से युवक घायलरींगस. रेलवे स्टेशन पर गुरुवार देर रात एक युवक ट्रेन की चपेट में आने से घायल हो गया। मारोठ निवासी विनोद शराब के नशे में रेलवे स्टेशन पर घूम रहा था। इसी दौरान वह किसी ट्रेन की चपेट में आ गया। लोगों ने स्टेशन मास्टर को सूचना दी। जीआरपी चौकी प्रभारी प्रहलाद सिंह व धर्मपाल ने युवक को सीएचसी में भर्ती करवाया। युवक की हालत गम्भीर होने पर उसे प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रैफर कर दिया गया।बहरोड़ में हुई फायरिंग के बाद नाकाबंदीफतेहपुर. अलवर जिले के बहरोड़ थाने पर फायरिंग करके अपराधी को भगा ले जाने के बाद क्षेत्र में पुलिस अलर्ट पर है। हरियाणा को जोडऩे वाले हाइवे पर पुलिस ने कड़ी नाकाबंदी कर रखी है। कोतवाल उदय सिंह यादव खुद नाकाबंदी में मौजूद रहे व एक एक वाहनों की सघन तलाशी ली। कोतवाल उदय सिंह ने बताया कि बहरोड़ की वारदात में हरियाणा के बदमाश है। फतेहपुर से हाइवे सीधा हरियाणा को जोड़ता है। ऐसे में मुख्यालय से कड़ी निगरानी बरतने के निर्देश थे। इसके चलते शुक्रवार को एनएच 65, एनएच 11 व एनएच 52 पर पुलिस की अलग अलग टीमों ने नाकाबंदी की। नाकाबंदी के दौरान कई बार तो वाहनों की कतारें भी लग गई लेकिन पुलिस वाहनों की तलाशी लेकर ही आगे जाने दे रही थी। संदिग्ध वाहनों पर खासी निगरानी की गई।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -