- Advertisement -
HomeRajasthan Newsबीकानेर में भीषण हादसा: तीर्थ यात्रा करने जा रहे शेखावाटी के 7...

बीकानेर में भीषण हादसा: तीर्थ यात्रा करने जा रहे शेखावाटी के 7 लोगों की दर्दनाक मौत

- Advertisement -

Aajkal Rajasthan/shekhawati News/बीकानेर/सीकर।

7 killed in Road Accident at deshnok Bikaner : बीकानेर के देशनोक में मंगलवार को एक भीषण सडक़ ( Major Road Accident In Rajasthan ) हादसे में शेखावाटी के 7 लोगों की मौत ( 7 people of Shekhawati Died in Accident ) हो गई। वहीं 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हादसा बस व जीप के बीच हुआ।

बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी भीषण थी कि सभी की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में चूरू के तीन, झुंझुनूं के दो और सीकर के एक जने की मौत हुई है।सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को मोर्चरी में रखवाए है।

आजकल शेखावाटी न्यूज़ को मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह देशनोक इलाके के पलाना गांव के पास एक मिनी बस सामने से आ रही जीप में जा घुसी। देशनोक थाना प्रभारी अनूप सिंह ने आजकल को बताया कि हादसे में मारे गए लोग जीप में ही सवार थे। जीप सवार लोग चुरू जिले के एक गांव से तीर्थ यात्रा पर बीकानेर जा रहे थे। जीप चालक सीकर निवासी बताया जा रहा है।
चूरू से तीर्थ यात्रा करने गए थे, बीच रास्ते ही हो गया हादसादर्दनाक हादसे का शिकार हुए सभी लोग शेखावाटी के रहने वाले थे। मृतकों में श्रवण सिंह पुत्र किशन सिंह गांव ठठावता तहसील चूरू, करण सिंह गांव ठठावता तहसील चूरू, श्रवण शर्मा पुत्र बृजलाल शर्मा, बबलू कंवर पत्नी सत्यनारायण गांव काकोड़ा तहसील सूरजगढ़ झुंझुनूं, बिंदु कंवर पत्नी इंद्र सिंह गांव काकोड़ा तहसील सूरजगढ़ झुंझुनूं शामिल है।
वहीं मृतक जीप चालक सीकर निवासी बताया जा रहा है। घायलों में पर्वत सिंह पुत्र डाल सिंह निवासी गांव ठठावता तहसील चूरू, रमेश पुत्र हरिराम निवासी टीटनवाड़ा झुंझुनू, सुमन कंवर पत्नी श्रवण सिंह गांव ठठावता तहसील चूरू, कंचन कंवर पुत्री श्रवण सिंह शामिल है जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -