- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsपर्सनल लोन दिलाने का झांसा देकर 68 हजार ठगे

पर्सनल लोन दिलाने का झांसा देकर 68 हजार ठगे

- Advertisement -

सीकर. पर्सनल लोन दिलाने का झांसा देकर ठगों ने ऑनलाइन युवक से 68348 रुपए ठग लिए। युवक को फीस, ईएमआई, टीआरपी स्लीप, टीडीएस के नाम पर झांसा देकर ऑनलाइन रुपए ट्रंासफर करवा लिए। पीडि़त ने कोतवाली थाने में ठगी का मामला दर्ज कराया है। एएसआई हिदायत अली को मामले की जांच दी गई है। विनोद कुमार बाजिया पुत्र लीलाधर बाजिया निवासी सिघाना झुंझुनूं ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि वह फतेहपुर रोड पर न्यू शिव कालोनी में किराए पर रहते है। उनके पास 10 मार्च को एक युवक ने फोन कर खुद का नाम विकास जैन बताया। उसने कह कि वह फाइनेंस कंपनी से बोल रहा है। आपको दो लाख रुपए के लोन दिया जा रहा है। उन्होंने लोन के लिए आधार कार्ड सहित अन्य दस्तावेज भेजने को कहा। तब विनोद ने वाटसएप नंबर पर सारे दस्तावेज भेज दिए। दस्तावेज भेजने के बाद उसने वकील की फीस 2250 रुपए भेजने को कहा। विनोद ने ऑनलाइन ही रुपए उनके नंबर पर भेज दिए। इसके बाद उसने दोबारा से फोन कर तीन महीने की एडवांस ईएमआई भेजने को कहा। विनोद ने 10998 रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए। फिर उसने टीआरपी स्लीप कटवाने के लिए कहा और 12200 व 12500 रुपए देने को बोला। विनोद ने रुपए का कारण पूछा तो उसने कहा कि आपका बैंक में चैक क्लीयर नहीं होगा। उसने रुपए भेजने के लिए पूजा नाम की युवती का खाता नंबर दिया। तब उसने पूजा नाम की युवती के खाते में ऑनलाइन ही रुपए ट्रांसफर कर दिए। उसने फिर से फोन कर कहा कि आपके खाते में रुपए ट्रांसफर नहीं हो रहे है। कोई बैंक से संबंधित समस्या आ रही है। उसने टीडीएस चार्ज के 15100 व साफ्टवेयर चार्ज शुल्क के 15300 रुपए डालने को कहा। उसने 30400 रुपए पूजा के खाते में ऑनलाइन ट्रंासफर कर दिए। उन्होंने 68348 रुपए ट्रांसफर करवा लिए। उसने लोन के रुपयों के लिए कई बार फोन किए। वे जल्द ही खाते में रुपए ट्रांसफर करने का झांसा देते रहे। रुपए नहीं आने पर उसने कोतवाली थाने में ठगी किए जाने का मामला दर्ज कराया।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -