- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsराजस्थान में यहां 61 कोरोना पॉजीटिव मिले, 19 हुए स्वस्थ

राजस्थान में यहां 61 कोरोना पॉजीटिव मिले, 19 हुए स्वस्थ

- Advertisement -

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में 574 सैंपल की जांच में मंगलवार को 61 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए। जिसके बाद जिले में कुल कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 4 हजार 478 पहुंच गया। वहीं, 19 मरीज स्वस्थ हुए। जिनसे स्वस्थ हुए कोरोना मरीजों का ग्राफ भी 3 हजार 649 पहुंच गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. अजय चौधरी ने बताया कि मंगलवार को जिले में सबसे ज्यादा कोरोना मरीज सीकर शहर से 20 सामने आए। इसके बाद फतेहपुर ब्लॉक से 15, खण्डेला, पिपराली व श्रीमाधोपुर ब्लॉक से छह- छह, लक्ष्मणगढ ब्लॉक से चार तथा नीमकाथाना व दांता ब्लॉक से दो- दो कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए। जिनके उपचार के साथ प्रभावित इलाकों में सेनिटाइजेशन व सर्वे की कवायद की गई है।
796 मरीज उपचाराधीन19 मरीज स्वस्थ होने तथा 61 नए कोरोना मरीज मिलने के बाद जिले में कोरोना संक्रमित मरीज 796 हो गए हैं। जिनका सांवली कोविड अस्पताल सहित कई जगहों पर उपचार चल रहा है। मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी डा. अजय चौधरी ने बताया कि मंगलवार को 575 कोरोना सैंपल की जांच हुई। जिसमें से 61 की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली। विभाग ने मंगलवार को भी कोरोना टेस्ट के लिए 331 नए सैंपल लिए हैं। जिनकी रिपोर्ट बुधवार को आएगी। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सीकर जिले में अब तक 89 हजार 297 सैम्पलों की जांच की जा चुकी है। जिनमें से 83 हजार 867 की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है।
पलसाना में एक ही परिवार के तीन सहित चार पॉजिटिव
पलसाना इलाके के सुन्दरपुरा में एक ही परिवार के तीन जनों सहित चार जनों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। चिकित्सा अधिकारी डॉ महेन्द्रसिंह हरितवाल ने बताया कि अस्पताल की टीम की ओर से सोमवार को पूर्व में पॉजिटिव आए लोगों के सम्पर्क में आए लोगों सहित आठ जनों के सैम्पल लेकर कोरोना जांच के लिए भेजे थे। मंगलवार को आई रिपोर्ट में सुन्दरपुरा निवासी एक महिला, उसकी पुत्र वधु व उसकी एक पौती कोरोना पॉजिटिव आए है। तीनों पूर्व में पॉजिटिव आए व्यक्ति के सम्पर्क में आए थे। वहीं पलसाना में एक दुकानदार का बेटा भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। हालांकि चारों में किसी प्रकार के लक्षण नही है। ऐसे में सभी को हेाम आइसोलेट किया गया है।
रींगस व जैतूसर में चार पॉजीटिव रींगस. मंगलवार को आई जांच रिपोर्ट में कस्बे के दो व जैतूसर ग्राम पंचायत में दो कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। सीएचसी प्रभारी डा. विनोद गुप्ता ने बताया कि कस्बे के वार्ड संख्या 9 व 19 में एक-एक पॉजीटिव, जैतूसर गांव में एक व गुढा गांव में एक पॉजिटिव केस सामने आया है।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -