- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsखाटू में आस्था का ज्वार, 5 लाख ने लगाई धोक

खाटू में आस्था का ज्वार, 5 लाख ने लगाई धोक

- Advertisement -

खाटूश्यामजी. बाबा श्याम की नगरी में खाटूधाम में सोमवार को एकादशी से दो दिवसीय मासिक मेला शुरू हुआ। देशभर से आए भक्त श्री श्याम तोरण द्वार से अस्पताल चौराहा, श्री श्याम कुंड से मोदी चौक, लाला मांगेराम धर्मशाला होते हुए मुख्य मेला मैदान से मंदिर तक करीब तीन किमी से भी ज्यादा का सफर तय कर बाबा श्याम के दर्शन किए। दशमी से लेकर एकादशी तक करीब 7 लाख से भी अधिक श्रद्धालुओं ने लखदातार के दर्शन किए। दिल्ली से आए पवन गर्ग, पवन बंसल एवं एमपी के देवास से आए गौरव जोशी व गौतम तिवाड़ी ने बताया कि सुबह आठ बजे श्री श्याम तोरण द्वार से मंदिर के लिए रवाना हुए, तो हमें 11 बजे बाबा श्याम के दर्शन हो सके। उन्होंने बताया कि हमें तीन सेकंड तक ही बाबा का दीदार हो सका। इस दिन पनवाड़ के चार दर्जन करीब श्याम परिवार समिति के सदस्यों ने रींगस से खाटूधाम के लिए निशान पदयात्रा की। मेले में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के साथ अचानक से बढ़े वाहनों के दबाव के चलते नो पार्किंग व्यवस्था भी फेल होती दिखी। खाटू में पालिका द्वारा छोड़े गए ठेके में चार पार्किंग के अलावा दो दर्जन के करीब निजी पार्किंग है। बावजूद इसके अनेक श्रद्धालु, टैक्सी व बस चालक अपने वाहनों को रींगस रोड, मंढा रोड, दांता रोड आदि मार्गो पर सडक़ के दोनों ओर खड़ा करके चले गए। जिसके चलते कई बार जाम की स्थिति बनी। पार्किंग ठेका संचालकों का कहना है कि वाहन चालक को कहने के बाद भी वह नहीं मानते और लड़ाई पर उतारू हो जाते हैं।प्राचीन श्याम मंदिर में नवाया शीशश्रीमाधोपुर. श्री श्याम सेवा समिति द्वारा नि:शुल्क कराई जाने वाली देव दर्शन यात्रा में आए श्याम भक्तों ने सोमवार को पौष माह की एकादशी पर मूंडरू स्थित प्राचीन श्याम मंदिर में बाबा श्याम के दर्शन किए। बजरंग लाल अमरसरिया के नेतृत्व में श्रीगोपीनाथ मंदिर से लोग प्राचीन श्याम मंदिर मूंडरू पहुंचे। पुजारी रामचन्द्र घोड़ास्वामी ने बताया कि बाबा का अलौकिक श्रृंगार किया गया। बाबा श्याम के दर्शन कर बस विजयपुरा स्थित मोर्वी नन्दन श्याम दरबार पहुंची। जहां भक्तों ने माता मोर्वी नन्दन श्याम के दर्शन किए।निर्वाण दिवस हुई भजन संध्याअजीतगढ़. शेखावाटी के नगर देव कहे जाने वाले परमहंस पंडित श्रीगणेश नारायण बावलिया बाबा की 107 वी पुण्यतिथि पर मुख्य चौपड बाजार में भजन संध्या व पौष बड़ा प्रसादी दी गई । लक्ष्मण टेकडी धाम के महंत हरिदास महाराज के सान्निध्य में बावलिया बाबा की 107 दीपकों से महाआरती की गई। इसके बाद अलवर के शिव म्यूजिकल ग्रुप के कलाकारों ने गणेश वंदना से भजन संध्या का शुभारम्भ किया। गायक नरेश सिंह शेखावत ने चर्चा सुनाऊ पुरानी, सुनो बाबा बावलिया की जीवन कहानी–परमहंस शिव में अवतारी,जय बावलिया सन्त तुम्हारी गाकर लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया। वहीं भजन गायक महेंद्र अमन, पूनम देव आनंद, भारती शर्मा व भरत खुराना ने भी बाबा के दरबार में हाजिरी लगाते हुए भजनों की प्रस्तुतियां दी। वही संजीव झांकिया आकर्षण का केंद्र रही। कार्यक्रम मे विजय यादव, महेश यादव, समाजसेवी हनुमान सहाय मिश्रा, महेंद्र खंडेलवाल, कैलाश सिखवाल, कैलाश कांडा, महेश सोमानी, कन्हैया लाल सोनी,शिम्भ दयाल भारद्वाज, कपिल मीणा, रामजीलाल मीणा, महेश कुमार आदि मौजूद थे।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -