- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar news49 कोरोना मरीज मिले, 236 हुए स्वस्थ

49 कोरोना मरीज मिले, 236 हुए स्वस्थ

- Advertisement -

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में कोरोना संक्रमण का ग्राफ मंगलवार को भी घटा। जिले में 49 नए मरीज मिले। जबकि 236 पूर्व संक्रमित मरीज स्वस्थ हुए। जिसके बाद जिले में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या भी कम होकर 236 पहुंच गई। स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना से नई मौत होना भी अस्वीकारा है। सीएमएचओ ने बताया कि मंगलवार को सीकर शहर में 2, फतेहपुर में 8, खण्डेला में 4, कूदन में 5, लक्ष्मणगढ़ में 4, नीमकाथाना में 14, पिपराली में 4, श्रीमाधोपुर में 3 और दांता ब्लॉक में 5 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं।
1714 सैंपल लिएस्वास्थ्य विभाग के अनुसार मंगलवार को जिलेभर में 1714 सैंपल लिए गए। सीएमएचओ ने बताया कि विभाग की ओर से पिछले साल से अब तक 2 लाख 64 हजार 1 सैम्पल की जांच की जा चुकी है। इनमें से 30 हजार 459 केस पॉजिटिव मिले हैं। जिनमें से 28 हजार 634 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि कोरोना की दूसरी लहर की बात करें तो एक मार्च से लेकर अब तक 1 लाख 5 हजार 547 सैम्पल लिए गए। इनमें से 20 हजार 998 कोरोना संक्रमित रोगी मिले हैं। जबकि 83 हजार 669 सैम्पल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। सर्वे जारीइधर, कोरोना मरीजों की जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग का सर्वे भी जारी रहा। स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने घर- घर जाकर सर्दी, खांसी, जुकाम व बुखार से पीडि़त लोगों की पहचान कर उनकी सैम्पलिंग की। कोरोना मरीजों को दवाइयां भी पहुंचाई।
जरुरतमंदों को बांटे राशन किटसीकर. शहर के तिलक नगर व रामबाग नर्सरी क्षेत्र में स्टार ओल्ड क्रिकेट ग्रुप की ओर से जरुरतमंद परिवारों को राशन किट बांटे गए। इस दौरान पूर्व पार्षद हैदर अली पायलेट, एडवोकेट राजेन्द्र सैनी, हेमंत मिश्रा, संजीव सैनी, ख़ुर्शीद, गुड्डू, सज्जाउदीन जाटू व वाहिद खोखर की टीम ने 40 परिवारों को किट बांटे। जिनमें आटा, चाय, चीनी व मसाले सहित कई जरूरी समान शामिल थे।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -